ETV Bharat / bharat

वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, CM ऑफिस के फ्लोर तक पहुंची लपटें, आग बुझाने में कई दमकलकर्मी फंसे

Bhopal Vallabh Bhawan Fire : मध्य प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक भवन वल्लभ भवन में शनिवार सुबह आग लग गई. 4 से 5 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हैं. मध्यप्रदेश के कई मंत्रालय इस भवन में संचालित होते हैं. वहीं, आग बुझाने के दौरान दमकल के 5 कर्मचारी भवन में फंस गए.

mp bhopal fire breaks out vallabh bhawan
एमपी के सीएम ऑफिस में लगी आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 11:57 AM IST

मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में लगी आग

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंत्रालय में आग लग गई है. इस बार आग वल्लभ भवन में लगी. यहां आग तीसरी मंजिल पर लगी है. शनिवार सुबह सफाई करने वाले कर्मचारियों ने तीसरी मंजिल पर धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना तत्काल वल्लभ भवन के फायर कंट्रोल रूम में दी. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की चार दमकलों को तुरंत मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है.

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारी फंसे

मध्य प्रदेश के प्रशासनिक भवन वल्लभ भवन में कई मंत्रालय संचालित होते हैं. इसलिए इस भवन को मंत्रालय के नाम से जाना जाता है. यहां की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के पीछे नई बिल्डिंग बन गई है. शासकीय छुट्टी होने के कारण आज वल्लभ भवन में बहुत ही कम संख्या में कर्मचारी पहुंचते हैं. शनिवार सुबह यहां केवल सफाई कर्मचारी ही मौके पर थे. एक कर्मचारी ने सबसे पहले धुआं उठते देखा. सूचना मिलते ही मौके पर फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी पहुंच गए. आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई जो चौथी और पांचवें मंजिल पर पहुंच गई. दमकल कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है. बताया जा रहा है कि दमकल के 5 कर्मचारी भी इस भवन में आग बुझाने के दौरन फंस गए हैं.

mp bhopal fire breaks out vallabh bhawan
भोपाल में मंत्रालय में लगी भीषण आग

ALSO READ:

राजधानी में आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो, कांच तोड़कर दंपति की बचाई गई जान

उज्जैन में चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में जलकर खाक हुआ वाहन

सीएम ने दिए आग लगने के जांच के आदेश

सफाई कर्मचारी विशाल खरे ने बताया "वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने साफ सफाई कर रहा था. इसी दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा तो वह घबरा गया. उसने तुरंत नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. कुछ ही देर बाद दमकल वाहन पहुंच गए. यह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है." हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में लगी आग

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंत्रालय में आग लग गई है. इस बार आग वल्लभ भवन में लगी. यहां आग तीसरी मंजिल पर लगी है. शनिवार सुबह सफाई करने वाले कर्मचारियों ने तीसरी मंजिल पर धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना तत्काल वल्लभ भवन के फायर कंट्रोल रूम में दी. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की चार दमकलों को तुरंत मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है.

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारी फंसे

मध्य प्रदेश के प्रशासनिक भवन वल्लभ भवन में कई मंत्रालय संचालित होते हैं. इसलिए इस भवन को मंत्रालय के नाम से जाना जाता है. यहां की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के पीछे नई बिल्डिंग बन गई है. शासकीय छुट्टी होने के कारण आज वल्लभ भवन में बहुत ही कम संख्या में कर्मचारी पहुंचते हैं. शनिवार सुबह यहां केवल सफाई कर्मचारी ही मौके पर थे. एक कर्मचारी ने सबसे पहले धुआं उठते देखा. सूचना मिलते ही मौके पर फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी पहुंच गए. आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई जो चौथी और पांचवें मंजिल पर पहुंच गई. दमकल कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है. बताया जा रहा है कि दमकल के 5 कर्मचारी भी इस भवन में आग बुझाने के दौरन फंस गए हैं.

mp bhopal fire breaks out vallabh bhawan
भोपाल में मंत्रालय में लगी भीषण आग

ALSO READ:

राजधानी में आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो, कांच तोड़कर दंपति की बचाई गई जान

उज्जैन में चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में जलकर खाक हुआ वाहन

सीएम ने दिए आग लगने के जांच के आदेश

सफाई कर्मचारी विशाल खरे ने बताया "वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने साफ सफाई कर रहा था. इसी दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा तो वह घबरा गया. उसने तुरंत नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. कुछ ही देर बाद दमकल वाहन पहुंच गए. यह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है." हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Mar 9, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.