ETV Bharat / bharat

नर्सिंग घोटाले पर एमपी विधानसभा में जंग, कैलाश विजयवर्गीय बोले- सदन मंडी नहीं, विपक्ष का करार तंज - MP Assembly Monsoon Session 2024

मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हुआ. पहले ही दिन सदन की कार्यवाही नर्सिंग घोटाले की भेंट चढ़ा. नर्सिंग घोटाले मामले पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सदन कोई मंडी बाजार नहीं है.

MP ASSEMBLY MONSOON SESSION 2024
हंगामेदार रहा विधानसभा का पहला दिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा कराने को सरकार तैयार हो गई है. विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा होगी. विपक्ष इस मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा की मांग कर रही थी. हालांकि संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा को दौरान कहा कि 'सदन कोई मंडी बाजार नहीं है, यह विधानसभा है और यहां नियम और कायदे से ही चर्चा होगी.' उधर विपक्ष ने भी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि 'हम चाहते हैं कि नर्सिंग घोटाले के बड़े मगरमच्छ के नाम सामने आएं. चाहे मंत्री विश्वास सारंग हों या फिर महेन्द्र गुप्ता जिसे भगौड़ा बना दिया.'

कैलाश विजयवर्गीय का बयान (ETV Bharat)

मंगलवार को होगी नर्सिंग मामले पर चर्चा

विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 'यह मामला हाईकोर्ट में हैं, इसकी सीबीआई जांच चल रही है. ऐसे में इस पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती. हालांकि विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर चर्चा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए कई प्रक्रिया है, इस पर किसी दूसरे नियम के तहत मंगलवार को चर्चा करा ली जाएगी.'

उधर मीडिया से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए कहा कि आरोप लगते हैं कि 'विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई नहीं चल पाती. हम बीच का रास्ता चाहते हैं कि किसी भी नियम में हो, लेकिन नर्सिंग मामले में चर्चा होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि बड़े मगरमच्छ के नाम सामने आएं. वल्लभ भवन से नर्सिंग काउंलिस के अधिकार हाथ में लेकर इसे चलाया जा रहा था.'

नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में छिड़ी बहस (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, पहले दिन नर्सिंग घोटाले पर हुआ जमकर हंगामा

तारीख पर तारीख...आखिर एक छात्र इतनी बार परीक्षाएं देगा, नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस का विधानसभा में हंगामा

कैलाश विजयवर्गीय बोले यह कोई ताजा मामला नहीं

उधर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'विपक्ष नर्सिंग कॉलेज के मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग कर रहा था. यह कोई ताजा मामला नहीं है. यह कोर्ट में चल रहा है, सीबीआई जांच चल रही है. यह कोई तात्कालिक मामला नहीं है, जिस पर सभी काम रोककर चर्चा कराई जाए. सरकार किसी भी विषय पर चर्चा कराने को तैयार है, लेकिन यह कोई मंडी बाजार नहीं है, यह विधानसभा है. यहां नियम कायदे से ही चर्चा होगी. नर्सिंग मामले पर किसी अन्य प्रक्रिया के तहत चर्चा कराई जाएगी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया है. बता दें नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा कराने को सरकार तैयार हो गई है. विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा होगी. विपक्ष इस मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा की मांग कर रही थी. हालांकि संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा को दौरान कहा कि 'सदन कोई मंडी बाजार नहीं है, यह विधानसभा है और यहां नियम और कायदे से ही चर्चा होगी.' उधर विपक्ष ने भी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि 'हम चाहते हैं कि नर्सिंग घोटाले के बड़े मगरमच्छ के नाम सामने आएं. चाहे मंत्री विश्वास सारंग हों या फिर महेन्द्र गुप्ता जिसे भगौड़ा बना दिया.'

कैलाश विजयवर्गीय का बयान (ETV Bharat)

मंगलवार को होगी नर्सिंग मामले पर चर्चा

विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 'यह मामला हाईकोर्ट में हैं, इसकी सीबीआई जांच चल रही है. ऐसे में इस पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती. हालांकि विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर चर्चा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए कई प्रक्रिया है, इस पर किसी दूसरे नियम के तहत मंगलवार को चर्चा करा ली जाएगी.'

उधर मीडिया से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए कहा कि आरोप लगते हैं कि 'विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई नहीं चल पाती. हम बीच का रास्ता चाहते हैं कि किसी भी नियम में हो, लेकिन नर्सिंग मामले में चर्चा होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि बड़े मगरमच्छ के नाम सामने आएं. वल्लभ भवन से नर्सिंग काउंलिस के अधिकार हाथ में लेकर इसे चलाया जा रहा था.'

नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में छिड़ी बहस (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, पहले दिन नर्सिंग घोटाले पर हुआ जमकर हंगामा

तारीख पर तारीख...आखिर एक छात्र इतनी बार परीक्षाएं देगा, नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस का विधानसभा में हंगामा

कैलाश विजयवर्गीय बोले यह कोई ताजा मामला नहीं

उधर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'विपक्ष नर्सिंग कॉलेज के मुद्दे पर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग कर रहा था. यह कोई ताजा मामला नहीं है. यह कोर्ट में चल रहा है, सीबीआई जांच चल रही है. यह कोई तात्कालिक मामला नहीं है, जिस पर सभी काम रोककर चर्चा कराई जाए. सरकार किसी भी विषय पर चर्चा कराने को तैयार है, लेकिन यह कोई मंडी बाजार नहीं है, यह विधानसभा है. यहां नियम कायदे से ही चर्चा होगी. नर्सिंग मामले पर किसी अन्य प्रक्रिया के तहत चर्चा कराई जाएगी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया है. बता दें नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.

Last Updated : Jul 1, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.