अमृतसर: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद के रूप में अमृतपाल सिंह के शपथ लेने के बाद उनकी मां द्वारा दिए गए बयान को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में हलचल है, वहीं अब अमृतपाल के वेरिफाइड एक्स अकाउंट से इस बयान को लेकर एक पोस्ट की गई है. जिसमें लिखा है कि हो सकता है कि उनके परिवार ने जाने-अनजाने में यह बयान दिया हो. अमृतपाल ने अपनी मां के बयान से खुद को अलग कर लिया है.
पांच जुलाई को अमृतपाल सिंह के सांसद के रूप में शपथ लेने के उनकी मां बलविंदर कौर ने कहा था कि अब उनके बेटे को खालिस्तान समर्थक नहीं बोला जाना चाहिए. मांग के इस बयान पर अमृतपाल ने लिखा कि हम खालसा की बात पर अडिग हैं और मैं इसका सपना नहीं छोड़ सकता.
ਰਾਜ ਬਿਨਾ ਨਹਿ ਧਰਮ ਚਲੈ ਹੈਂ॥
— Amritpal Singh (@singhamriitpal) July 6, 2024
ਧਰਮ ਬਿਨਾ ਸਭ ਦਲੈ ਮਲੈ ਹੈਂ॥
ਗੁਰੂ ਰੂਪ ਗੁਰੂ ਪਿਆਰੀ ਸਾਧ ਸੰਗਤ ਜੀਓ ॥
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਕਾ ਖਾਲਸਾ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਕੀ ਫਤਹਿ ॥
ਕੱਲ ਮਾਤਾ ਜੀ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੇ ਬਿਆਨ ਬਾਰੇ ਜਦੋਂ ਅੱਜ ਮੈਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗਾ ਤਾਂ ਮੇਰਾ ਮਨ ਬਹੁਤ ਦੁਖੀ ਹੋਇਆ ॥ਬੇਸ਼ੱਕ ਮੈਨੂੰ ਇਹ ਯਕੀਨ ਹੈ ਕਿ ਮਾਤਾ ਜੀ ਵੱਲੋਂ ਇਹ ਬਿਆਨ ਅਣਜਾਣੇ ਵਿੱਚ…
पंजाबी में लिखे पोस्ट में अमृतपाल ने कहा है कि राज्य के बिना कोई नहीं धर्म चलता है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. जब मुझे माता जी द्वारा दिए गए बयान के बारे में पता चला तो मन बहुत दुखी हुआ. इस बयान को समर्थन नहीं मिलना चाहिए. खालसा राज्य का सपना देखना कोई गुनाह नहीं है, यह गर्व की बात है. जिस रास्ते के लिए लाखों सिखों ने अपनी जान कुर्बान की है, उससे पीछे हटने का हम सपना भी नहीं देख सकते. मैंने मंच से बोलते हुए कई बार कहा है कि अगर मुझे पंथ और परिवार में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं हमेशा पंथ को चुनूंगा.
अमृतपाल ने आगे लिखा, मैं अपने परिवार को नसीहत देता हूं कि सिख राज्य से समझौता करने के बारे में कभी न सोचें, यह कहना बहुत दूर की बात है और सामूहिक दृष्टिकोण से कहें तो ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.
अमृतपाल के पिता ने पोस्ट की पुष्टि
इस पोस्ट के सामने आने के बाद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि यह अकाउंट अमृतपाल सिंह का है, जिसे उनकी टीम चला रही है. तरसेम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके परिवार के बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
जत्थेदार से मिला परिवार: सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो आने के बाद सांसद अमृतपाल सिंह की माता बलविंदर कौर, पिता तरसेम सिंह, चाचा सुखचैन सिंह अमृतसर श्री दरबार साहिब पहुंचे और इस दौरान उन्होंने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी से मुलाकात की है.
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ