ETV Bharat / bharat

इन आदतों से कर लें तौबा नहीं तो सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस - MOTOR VEHICLE ACT BAR USE OF PHONE - MOTOR VEHICLE ACT BAR USE OF PHONE

Driving While Phone Use : देश में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है. यूं तो सड़क दुर्घटनाएं कई कारणों से होती हैं, लेकिन ड्राइविंग के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल बड़ी वजह बनकर उभरा है. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ड्राइविंग करते समय हाथ में मोबाइल पकड़ना भी गैरकानूनी है.

Motor Vehicles Act
ड्राइविंग के दौरान न करें फोन का यूज (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 4:02 PM IST

हैदराबाद : स्मार्टफोन का इस्तेमाल भले ही आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन ड्राइविंग करते समय आप हाथ में फोन पकड़ने से भी तौबा कर लें नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा. जी हां ये सच है. भारत में मोटर वाहन अधिनियम मोटरसाइकिल चलाते समय या कार चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाता है. हालांकि कई ड्राइवर इस बात से अनजान रहते हैं कि गाड़ी चलाते समय हाथ में फोन रखना भी गैरकानूनी है. इसके लिए आपका चालान भी कट सकता है.

ये कहता है मोटर वाहन अधिनियम 2019 : 2019 में मोटर वाहन अधिनियम में जो संशोधन हुआ है उसके मुताबिक ड्राइवरों को अपने फोन का उपयोग किसी भी तरह से नहीं करना चाहिए जो उन्हें ड्राइविंग से विचलित करता है. इसके बावजूद वाहन चालकों में इस नियम के प्रति जागरूकता कम है. इसके लागू होने के पांच साल बाद भी कई ड्राइवरों को अभी भी इसके बारे में जानकारी नहीं है. नतीजतन, ट्रैफिक पुलिस अक्सर वाहन चलाते समय फोन पकड़े हुए ड्राइवरों को रोकती है और उन पर जुर्माना लगाती है.

10 हजार तक का जुर्माना, लाइसेंस भी हो सकता है सस्पेंड : अगर आप ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो 5000 से 10000 तक का जुर्माना हो सकता है. यही नहीं आपका लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है.

दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए : मोटर वाहन अधिनियम 2019 के मुताबिक वाहन चलाने वाले के दोनों हाथ हमेशा स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए. किसी भी वस्तु को पकड़ना, चाहे वह फोन हो, भोजन हो, या यहां तक कि कोई भी कागजात पकड़ना भी कानून के विरुद्ध है. इसका मतलब यह है कि खाने या पीने जैसी गतिविधियों में शामिल होना भी गैरकानूनी है. अगर इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है.

नेविगेशन ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल : तकनीक के बढ़ते कदम ने एक सहूलियत वाहन चालकों को जरूर दी है. ड्राइवर अपने फोन को डैशबोर्ड होल्डर पर माउंट करके नेविगेशन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं. यह उन्हें फोन को हाथ में पकड़े बिना निर्देशों का पालन करने की अनुमति देता है.

...तो फोन पकड़े बिना रिप्लाई कैसे दें ?वर्तमान में ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल के लिए ब्लूटूथ हेडसेट के उपयोग के संबंध में भारत में कोई विशेष नियम नहीं हैं. हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपका पूरा ध्यान हर समय ड्राइविंग पर होना चाहिए.

गाड़ी चलाते समय अन्य गतिविधियों में शामिल होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे न केवल आप बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग खतरे में आ जाते हैं. मोटर वाहन अधिनियम में इन नियमों का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है. इन नियमों का पालन करने से दुर्घटना के जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है और सभी के लिए सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित की जा सकती हैं. ड्राइवरों को यातायात कानूनों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें

हैदराबाद : स्मार्टफोन का इस्तेमाल भले ही आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन ड्राइविंग करते समय आप हाथ में फोन पकड़ने से भी तौबा कर लें नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा. जी हां ये सच है. भारत में मोटर वाहन अधिनियम मोटरसाइकिल चलाते समय या कार चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाता है. हालांकि कई ड्राइवर इस बात से अनजान रहते हैं कि गाड़ी चलाते समय हाथ में फोन रखना भी गैरकानूनी है. इसके लिए आपका चालान भी कट सकता है.

ये कहता है मोटर वाहन अधिनियम 2019 : 2019 में मोटर वाहन अधिनियम में जो संशोधन हुआ है उसके मुताबिक ड्राइवरों को अपने फोन का उपयोग किसी भी तरह से नहीं करना चाहिए जो उन्हें ड्राइविंग से विचलित करता है. इसके बावजूद वाहन चालकों में इस नियम के प्रति जागरूकता कम है. इसके लागू होने के पांच साल बाद भी कई ड्राइवरों को अभी भी इसके बारे में जानकारी नहीं है. नतीजतन, ट्रैफिक पुलिस अक्सर वाहन चलाते समय फोन पकड़े हुए ड्राइवरों को रोकती है और उन पर जुर्माना लगाती है.

10 हजार तक का जुर्माना, लाइसेंस भी हो सकता है सस्पेंड : अगर आप ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो 5000 से 10000 तक का जुर्माना हो सकता है. यही नहीं आपका लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है.

दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए : मोटर वाहन अधिनियम 2019 के मुताबिक वाहन चलाने वाले के दोनों हाथ हमेशा स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए. किसी भी वस्तु को पकड़ना, चाहे वह फोन हो, भोजन हो, या यहां तक कि कोई भी कागजात पकड़ना भी कानून के विरुद्ध है. इसका मतलब यह है कि खाने या पीने जैसी गतिविधियों में शामिल होना भी गैरकानूनी है. अगर इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है.

नेविगेशन ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल : तकनीक के बढ़ते कदम ने एक सहूलियत वाहन चालकों को जरूर दी है. ड्राइवर अपने फोन को डैशबोर्ड होल्डर पर माउंट करके नेविगेशन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं. यह उन्हें फोन को हाथ में पकड़े बिना निर्देशों का पालन करने की अनुमति देता है.

...तो फोन पकड़े बिना रिप्लाई कैसे दें ?वर्तमान में ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल के लिए ब्लूटूथ हेडसेट के उपयोग के संबंध में भारत में कोई विशेष नियम नहीं हैं. हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपका पूरा ध्यान हर समय ड्राइविंग पर होना चाहिए.

गाड़ी चलाते समय अन्य गतिविधियों में शामिल होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे न केवल आप बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग खतरे में आ जाते हैं. मोटर वाहन अधिनियम में इन नियमों का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है. इन नियमों का पालन करने से दुर्घटना के जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है और सभी के लिए सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित की जा सकती हैं. ड्राइवरों को यातायात कानूनों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.