सिवान: दुनिया में मां के प्यार को सबसे ऊपर माना जाता है और कहा जाता है कि मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से अकेले लड़ने की हिम्मत रखती है. लेकिन बिहार के सिवान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां की ममता को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मामला गुरुवार का है जब बड़हरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने 6 दिन के नवजात का सौदा कर दिया.
सिवान में मां ने बच्चे का किया सौदा: बताया जाता है कि महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. ऐसे में इस मां ने अपने 6 दिन के बच्चे को 2 लाख रुपये में बेच दिया. मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति 2 साल से गल्फ में रहकर काम कर रहा है. महिला को पहले से ही एक लड़का और लड़की है. ऐसे में उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपने 6 दिन के नवजात को बेचने का फैसला लिया.
मां और नानी ने मिलकर 2 लाख में बच्चा बेचा: मां और बेटी ने मिलकर नवजात को बेच दिया. नवजात का सौदा 2 लाख रुपये में किया गया. 21 जून को महिला ने लड़के को जन्म दिया था और 6 दिन के अंदर यानी कि 27 जून को उसने और उसकी मां ने मिलकर बच्चे को बेच दिया. एक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से एक निसंतान दंपति को 2 लाख में बच्चा बेचा गया था.
आशा कार्यकर्ता ने किया मामले का खुलासा: इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला आशा कार्यकर्ता पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए बड़हरिया थाना पहुंची. तब पुलिस के द्वारा उस आशा कार्यकर्ता को बुलाने पर वह स्टांप पेपर लेकर थाने पहुंच गई और बताई कि कुल 2 लाख में सौदा तय हुआ था. जिसमे एक लाख दे भी दिया गया है.
"बच्चा चोरी नहीं हुआ है. जीबी नगर थाना क्षेत्र के एक निः संतान दंपत्ति को बच्चा बेच दिया गया है. ₹50 के स्टांप पर बच्चे की मां और नानी के हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान और सिग्नेचर मौजूद हैं. यह लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं."- आशा कार्यकर्ता
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: 2 लाख में बच्चा बेचने के पूरे मामले पर बड़हरिया थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा बेचा नहीं गया था, बल्कि किसी को ऐसे ही दे दिया था. आशा कार्यकर्ता के कहने पर बच्चा किसी को दे दिया गया था. लेकिन बच्चा लेने वाले लोगों ने होशियारी दिखाते हुए पेपर बनवा लिया था.
"वहीं पुलिस कार्रवाई करते हुए बच्चा वापस दिलाने जा रही है. खर्च का साधन नहीं होने की वजह से यह सब हुआ है. कोई बच्चा खरीदने बेचने का गैंग नहीं है. देहात के लोग हैं कम पढ़े लिखे लोग हैं. मामले को सुलझा दिया गया है."-बड़हरिया थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें- कुदरत का करिश्मा, बेतिया में तीन मिनट में 3 बच्चों का जन्म, तीनों पूरी तरह स्वस्थ