गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर 18 पुलिस थाना क्षेत्र में मां ने अपने आठ साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. आठ साल के मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि जब वो स्कूल से वापस आया तो उसकी ड्रेस गंदी थी. कुछ किताब भी बच्चा स्कूल में भूल आया था. जिससे गुस्साई मां ने आठ साल के मासूम को बेरहमी से पीटा और बिना कपड़ों के घर के बाहर खड़ा कर दिया. थोड़ी देर बाद बच्चे ने कुछ चीज दिलाने की जिद को तो कलयुगी मां ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मां ने की बेटे की हत्या: शाम को जब महिला का पति घर लौटा, तो देखा कि उसका बेटा बेसुध हालत में है. आनन-फानन में वो अपने बेटे को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सेक्टर-18 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ जारी है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक महिला को अपने बेटे ही हत्या करने का जरा सा भी पछतावा नहीं है.
स्कूल ड्रेस गंदी मिली तो जमकर पीटा: गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि महिला अपने पति और आठ साल के बेटे कार्तिक के साथ सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में रहती है. महिला का पति अरविंद मजदूरी करता है. 13 मई की दोपहर को महिला ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया. जब उसका पति अरविंद मजदूरी करने गया हुआ था. महिला का आठ साल का बेटा स्कूल गया था. दोपहर दो बजे जब बेटा कार्तिक वापस घर लौटा, तो उसकी स्कूल की वर्दी गंदी थी. मां ने जब पूछा, तो पता लगा कि उसकी कुछ किताबें भी खो गई हैं. इस पर महिला ने अपने बेटे को जमकर पीटा.
गला दबाकर उतारा मौत के घाट: आरोपी महिला ने अपने बच्चे के कपड़े उतारकर उसे घर के बाहर खड़ा कर दिया. थोड़ी देर बाद कार्तिक ने अपनी मां से चीज मिलाने की जिद की. इस पर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने गुस्से में आकर कार्तिक की गला दबाकर हत्या कर दी. जब अरविंद घर पहुंचा, तो उसने कार्तिक को बेसुध हालत में देखा. जिसके बाद अरविंद अपने बेटे को कल्याणी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची सेक्टर-18 थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. अरविंद की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला गुस्सैल स्वभाव की है. वो अक्सर अपने बेटे के साथ मारपीट करती थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.