ETV Bharat / bharat

"क्या आपने पीएम मोदी की जुबां पर कभी बेरोजगारी-महंगाई से जैसे शब्द सुने", प्रियंका गांधी का जनता से सवाल - Morena Priyanka Gandhi rally - MORENA PRIYANKA GANDHI RALLY

मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. बेरोजगारी व महंगाई का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा "मोदीजी जनता से पूरी तरह कट चुके हैं. हर चीज पर जीएसटी लगाने से महंगाई बेतहाशा बढ़ी है. मोदी सरकार ने रोजगार के सारे साधन बंद कर दिए हैं. मोदी जी को केवल उद्योगपतियों की फिक्र है."

MORENA PRIYANKA GANDHI RALLY
"क्या आपने पीएम मोदी की जुबां पर कभी बेरोजगारी-महंगाई से जैसे शब्द सुने", प्रियंका गांधी का जनता से सवाल (priyanka gandhi twitter)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:06 PM IST

मुरैना। गुरुवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मुरैना से प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान प्रियंका गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. प्रियंका गांधी ने कहा " बीते 10 साल से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. इस दौरान देश में बड़ी समस्याएं लगातार बढ़ी हैं. देश में महंगाई चरम पर है. युवकों के पास कोई रोजगार नहीं है. पीएम आलीशान बंगले में रहते हैं. महंगी गाड़ियों से घूमते हैं. हवाई जहाज से रैलियां कर रहे हैं. लेकिन क्या मोदीजी को आप लोगों ने कभी किसी गांव में जाते देखा है. मोदी को कभी किसी गरीब के घर खाना खाते देखा है. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कभी किसी गरीब के घर गए क्या. मोदी जी सत्ता के मद मे चूर हैं, वह जनता से पूरी तरह से कट गए हैं."

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने मे बीजेपी का जवाब नहीं

देश में बोरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा " देश में जनता ही सबसे पहले है. लेकिन मोदी ने आम लोगों को भुला दिया है. मोदी सरकार ने आम लोगों की कभी फिक्र नहीं की. जब बीजेपी के नेता भाषण देते हैं तो क्या आप लोगों ने उसे कभी गौर से सुना है. क्या किसी बीजेपी नेता के मुंह से बेरोजगारी शब्द सुना है. क्या पीएम मोदी जी के मुंह से किसी ने बेरोजगारी शब्द सुना है. अगर सुना है तो हाथ उठाएं किसने सुना. मोदीजी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान पूरी दुनिया घूम ली लेकिन कभी किसी गांव में नहीं गए. बेरोजगारी का मुद्दा उठाते ही बीजेपी व मोदी हिंदू-मुसलामान पर आ जाते हैं. असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी भाषण दिए जा रहे हैं."

खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया

राहुल गांधी की ही तरह प्रियंका गांधी ने भी उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा "पीएम मोदी ने कुछ गिने चुने खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. क्या आपको ये बात पता नहीं है. आम आदमी पर मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ बढ़ाते जा रहे हैं और इससे मिलने वाला पैसा उद्योगपतियों की जेब में डालते जा रहे हैं. क्या मोदीजी ने किसानों का कर्ज माफ किया है. किसी किसान का किया हो तो हमें बताएं. देश का किसान आत्महत्या करता है और खरबपति देश की संपत्ति से आपके सरकारी बैंकों से 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ करा लेता है. ऐसे चल रही है मोदी सरकार."

ALSO READ:

मध्यप्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी, देखें- प्रचार में कौन किस पर भारी

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

नोटबंदी का ही परिणाम है महंगाई व बेरोजगारी

प्रियंका गांधी ने कहा "देश में मोदीजी ने नोटबंदी की. क्या हुआ काले धन का. मोदीजी ने इस बारे में कोई हिसाब दिया. कोई काला धन आया ही नहीं. नोटबंदी से छोटे उद्योग, कारोबार चौपट हो गए. इसके बाद जीएसटी लाए. हर चीज पर टैक्स. इसी कारण आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर बीजेपी के लोग बात करने को तैयार नहीं हैं. अगर मूल मुद्दों की बात करो तो लड़ाने वाली बातें करके जनता को गुमराह किया जाता है. मोदी सरकार ने सरकार के बड़े कारखाने अडानी के हवाले कर दिए. कोयले की खदानें, बंदरगाह, हवाई अड्डे, सड़कें, बिजली बनाने के कारखाने आज सारे प्रधानमंत्री के गिने चुने खरबपति मित्रों को सौंप दिए गए हैं."

मुरैना। गुरुवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मुरैना से प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान प्रियंका गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. प्रियंका गांधी ने कहा " बीते 10 साल से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. इस दौरान देश में बड़ी समस्याएं लगातार बढ़ी हैं. देश में महंगाई चरम पर है. युवकों के पास कोई रोजगार नहीं है. पीएम आलीशान बंगले में रहते हैं. महंगी गाड़ियों से घूमते हैं. हवाई जहाज से रैलियां कर रहे हैं. लेकिन क्या मोदीजी को आप लोगों ने कभी किसी गांव में जाते देखा है. मोदी को कभी किसी गरीब के घर खाना खाते देखा है. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कभी किसी गरीब के घर गए क्या. मोदी जी सत्ता के मद मे चूर हैं, वह जनता से पूरी तरह से कट गए हैं."

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने मे बीजेपी का जवाब नहीं

देश में बोरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा " देश में जनता ही सबसे पहले है. लेकिन मोदी ने आम लोगों को भुला दिया है. मोदी सरकार ने आम लोगों की कभी फिक्र नहीं की. जब बीजेपी के नेता भाषण देते हैं तो क्या आप लोगों ने उसे कभी गौर से सुना है. क्या किसी बीजेपी नेता के मुंह से बेरोजगारी शब्द सुना है. क्या पीएम मोदी जी के मुंह से किसी ने बेरोजगारी शब्द सुना है. अगर सुना है तो हाथ उठाएं किसने सुना. मोदीजी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान पूरी दुनिया घूम ली लेकिन कभी किसी गांव में नहीं गए. बेरोजगारी का मुद्दा उठाते ही बीजेपी व मोदी हिंदू-मुसलामान पर आ जाते हैं. असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी भाषण दिए जा रहे हैं."

खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया

राहुल गांधी की ही तरह प्रियंका गांधी ने भी उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा "पीएम मोदी ने कुछ गिने चुने खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. क्या आपको ये बात पता नहीं है. आम आदमी पर मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ बढ़ाते जा रहे हैं और इससे मिलने वाला पैसा उद्योगपतियों की जेब में डालते जा रहे हैं. क्या मोदीजी ने किसानों का कर्ज माफ किया है. किसी किसान का किया हो तो हमें बताएं. देश का किसान आत्महत्या करता है और खरबपति देश की संपत्ति से आपके सरकारी बैंकों से 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ करा लेता है. ऐसे चल रही है मोदी सरकार."

ALSO READ:

मध्यप्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी, देखें- प्रचार में कौन किस पर भारी

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

नोटबंदी का ही परिणाम है महंगाई व बेरोजगारी

प्रियंका गांधी ने कहा "देश में मोदीजी ने नोटबंदी की. क्या हुआ काले धन का. मोदीजी ने इस बारे में कोई हिसाब दिया. कोई काला धन आया ही नहीं. नोटबंदी से छोटे उद्योग, कारोबार चौपट हो गए. इसके बाद जीएसटी लाए. हर चीज पर टैक्स. इसी कारण आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर बीजेपी के लोग बात करने को तैयार नहीं हैं. अगर मूल मुद्दों की बात करो तो लड़ाने वाली बातें करके जनता को गुमराह किया जाता है. मोदी सरकार ने सरकार के बड़े कारखाने अडानी के हवाले कर दिए. कोयले की खदानें, बंदरगाह, हवाई अड्डे, सड़कें, बिजली बनाने के कारखाने आज सारे प्रधानमंत्री के गिने चुने खरबपति मित्रों को सौंप दिए गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.