रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी/चमोली(उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 रफ्तार पकड़ने लगी है. चारों में इस कदर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है कि दर्शनों के लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. चारधाम यात्रा को शुरू हुए महज सात दिन हुए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का आंकड़ा 3 लाख 98 हजार पार कर गया है. सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में श्रद्धालु पहुंचे हैं.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बता दें कि 10 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. ऐसे में इस धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अगर श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो आज यमुनोत्री धाम में 10,718 श्रद्धालु पहुंचे. जिसमें 5,469 पुरुष, 5,070 महिला और 179 बच्चे शामिल रहे. अभी तक 81,151 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले गए थे. आज यानी 16 मई को 12,236 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे. जिसमें 6,437 पुरुष, 5,642 महिला और 157 बच्चे शामिल रहे. अभी तक 75,314 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को ही खोले गए. केदारनाथ धाम में तो श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ ही पड़ा. यही वजह है कि अभी तक 1,83,677 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. 16 मई को 17,750 पुरुष, 9,839 महिला और 504 बच्चों ने बाबा के दर्शन किए. इस तरह से आज 28,093 श्रद्धालुओं ने केदार के दर पर माथा टेका.
बदरीनाथ धाम में हेमकुंड साहिब के कपाट: बता दें कि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. आज यानी 16 मई को 12,231 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 7,708 पुरुष, 3,572 महिला और 951 बच्चे शामिल रहे. ऐसे में अभी तक 57,868 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ पहुंचकर पुण्य कमाया.
ये भी पढ़ें-