ETV Bharat / bharat

होली पर यूपी और गुजरात के बीच चलेंगीं 24 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, ये है शेड्यूल - special trains in holi

होली पर यूपी और गुजरात के बीच चलेंगी 24 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

े्िो
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:28 AM IST

आगराः होली पर घर से दूर बैठे यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है जिससे यात्री समय से त्योहार मनाने के लिए अपने पहुंच सकें. यात्रियों की सहूलियत के लिए होली पर यूपी से गुजरात के लिए 24 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जिसमें वडोदरा-अहमदाबाद के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनें रहेंगी. आइए, होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की तारीख और शेड्यूल देखें.

बता दें कि, हर त्योहार पर दूसरे शहर या प्रदेश में नौकरी या कारोबार करने वाले लोग अपने अपने गांव आते हैं. जिससे ट्रेन या बसों में भीड़ उमड़ती है. जिससे हर यात्री को परेशानी होती है. क्योंकि, ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं होती है. इसलिए, रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

आगरा से 24 स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी
एनसीआर के आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव बताती हैं कि होली पर आगरा से दो दर्जन स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी. जिससे आगरा से यूपी के अन्य जिले और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होगा. वे समय पर त्योहार पर घर पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि, गाड़ी संख्या 09195/09196 वड़ोदरा-मऊ वड़ोदरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन वड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को चलेगी. जो 24 मार्च की शाम सात बजे और 31 मार्च की शाम आगरा पहुंचेंगी. इसके साथ ही यही ट्रेन मऊ से 24 और 31 मार्च को रवाना होंगी. जो 24 मार्च की रात करीब 11 बजे आगरा से आगे के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही एक अप्रैल की सुबह 11:25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसी प्रथम, एसी द्वितीय, स्लीपर व जनरल कोच होंगे.

वड़ोदरा-गोरखपुर-वड़ोदरा होली स्पेशल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, गाड़ी संख्या 09111/09112 वड़ोदरा-गोरखपुर-वड़ोदरा होली स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा से 18 मार्च को और गोरखपुर से 20 मार्च को रवाना होगी. वड़ोदरा से होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च सोमवार की शाम 7 बजे चलेगी, जो मंगलवार को सुबह 7:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. ऐसे ही 20 मार्च को गोरखपुर से सुबह 5 बजे चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी.

मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी ट्रेन
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि,गाड़ी संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी होली स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 मार्च की रात 10:50 बजे चलकर 21 मार्च की शाम 5:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. 22 मार्च की दोपहर 2:30 बजे होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो शाम 7:30 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. ये होली स्पेशल ट्रेन एसी है. जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी है.

पुरी-हजरत निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, गाड़ी संख्या 08475/08476 पुरी-हजरत निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल ट्रेन पुरी से 22 और 29 मार्च को रवाना होगी. 22 मार्च को पुरी से सुबह 4.50 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 1 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. ऐसे ही हजरत निजामुद्दीन से 23 और 30 मार्च को रवाना होगी. हजरत निजामुद्दीन से 23 मार्च को ये होली स्पेशल ट्रेन रात 11:35 बजे रवाना होगी, जो देर रात करीब 3:03 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल कोच रहेंगे. ऐसे ही गाड़ी संख्या 08571/08572 विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल विशाखापट्टनम से 23 और 30 मार्च को और हजरत निजामुद्दीन से 24 और 31 मार्च को चलेगी.


कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे की ओर से गाड़ी सं. 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 18 मार्च से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार (सात फेरे) व अहमदाबाद से 19 मार्च से 30 अप्रैल तक (सात फेरे) लगाएगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड कोच रहेंगे.

आगरा-अहमदाबाद के बीच भी कई ट्रेनें
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे ने गाड़ी संख्या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 04165/04166 आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से 20 मार्च से 24 अप्रैल तक (छह फेरे) और अहमदाबाद से 21 मार्च से 25 अप्रैल तक (छह फेरे) लगाएगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड कोच हैं. गाड़ी संख्या 04167/04168 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से 24 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार (छह फेरे) और अहमदाबाद से 25 मार्च से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार (छह फेरे) लगाएगी.

आगराः होली पर घर से दूर बैठे यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है जिससे यात्री समय से त्योहार मनाने के लिए अपने पहुंच सकें. यात्रियों की सहूलियत के लिए होली पर यूपी से गुजरात के लिए 24 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जिसमें वडोदरा-अहमदाबाद के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनें रहेंगी. आइए, होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की तारीख और शेड्यूल देखें.

बता दें कि, हर त्योहार पर दूसरे शहर या प्रदेश में नौकरी या कारोबार करने वाले लोग अपने अपने गांव आते हैं. जिससे ट्रेन या बसों में भीड़ उमड़ती है. जिससे हर यात्री को परेशानी होती है. क्योंकि, ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं होती है. इसलिए, रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

आगरा से 24 स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी
एनसीआर के आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव बताती हैं कि होली पर आगरा से दो दर्जन स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी. जिससे आगरा से यूपी के अन्य जिले और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होगा. वे समय पर त्योहार पर घर पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि, गाड़ी संख्या 09195/09196 वड़ोदरा-मऊ वड़ोदरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन वड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को चलेगी. जो 24 मार्च की शाम सात बजे और 31 मार्च की शाम आगरा पहुंचेंगी. इसके साथ ही यही ट्रेन मऊ से 24 और 31 मार्च को रवाना होंगी. जो 24 मार्च की रात करीब 11 बजे आगरा से आगे के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही एक अप्रैल की सुबह 11:25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसी प्रथम, एसी द्वितीय, स्लीपर व जनरल कोच होंगे.

वड़ोदरा-गोरखपुर-वड़ोदरा होली स्पेशल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, गाड़ी संख्या 09111/09112 वड़ोदरा-गोरखपुर-वड़ोदरा होली स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा से 18 मार्च को और गोरखपुर से 20 मार्च को रवाना होगी. वड़ोदरा से होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च सोमवार की शाम 7 बजे चलेगी, जो मंगलवार को सुबह 7:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. ऐसे ही 20 मार्च को गोरखपुर से सुबह 5 बजे चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी.

मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी ट्रेन
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि,गाड़ी संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी होली स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 मार्च की रात 10:50 बजे चलकर 21 मार्च की शाम 5:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. 22 मार्च की दोपहर 2:30 बजे होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो शाम 7:30 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. ये होली स्पेशल ट्रेन एसी है. जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी है.

पुरी-हजरत निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, गाड़ी संख्या 08475/08476 पुरी-हजरत निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल ट्रेन पुरी से 22 और 29 मार्च को रवाना होगी. 22 मार्च को पुरी से सुबह 4.50 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 1 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. ऐसे ही हजरत निजामुद्दीन से 23 और 30 मार्च को रवाना होगी. हजरत निजामुद्दीन से 23 मार्च को ये होली स्पेशल ट्रेन रात 11:35 बजे रवाना होगी, जो देर रात करीब 3:03 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल कोच रहेंगे. ऐसे ही गाड़ी संख्या 08571/08572 विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल विशाखापट्टनम से 23 और 30 मार्च को और हजरत निजामुद्दीन से 24 और 31 मार्च को चलेगी.


कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे की ओर से गाड़ी सं. 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 18 मार्च से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार (सात फेरे) व अहमदाबाद से 19 मार्च से 30 अप्रैल तक (सात फेरे) लगाएगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड कोच रहेंगे.

आगरा-अहमदाबाद के बीच भी कई ट्रेनें
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे ने गाड़ी संख्या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 04165/04166 आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से 20 मार्च से 24 अप्रैल तक (छह फेरे) और अहमदाबाद से 21 मार्च से 25 अप्रैल तक (छह फेरे) लगाएगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड कोच हैं. गाड़ी संख्या 04167/04168 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से 24 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार (छह फेरे) और अहमदाबाद से 25 मार्च से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार (छह फेरे) लगाएगी.

ये भी पढे़ंः जिस रामगढ़ ताल पर CM योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली, उसे तस्वीरों में देखिए; कसम से! मुंबई के बीच जैसा नजारा मिलेगा

ये भी पढ़ेंः अब कैंसिलेशन या ट्रेन टिकट न बुक होने पर एक घंटे में खाते में आएगा पैसा, हफ्तेभर का इंतजार खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.