ETV Bharat / bharat

19 लाख पार हुआ चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, 7.48 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में करीब साढ़े 7 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 8, 2024, 10:11 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब लगातार बना हुआ है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. 08 जून शनिवार को 56,696 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज 08 जून शनिवार को बाबा केदार के दर पर 18,120 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 12,157 पुरुष, 5,755 महिलाएं और 208 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 7,48,348 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. आज 08 जून शनिवार को 18,371 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,982 महिला 6,421 और बच्चे 968 हैं. अभी तक कुल 4,72,065 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 08 जून शनिवार को 10,395 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5,409 पुरुष और 4,829 महिलाएं और 157 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 3,39,892 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले गए थे. वहीं, आज 08 जून शनिवार को 9,810 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 4,871 पुरुष, 4,715 महिलाएं और 224 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 3,46,545 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 08 जून शनिवार को 56,696 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 19,06,850 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 08 जून शनिवार को 4455 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 3367 पुरुष, 852 महिला और 236 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 49,419 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस मंदिर में अब रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, यहां मर्यादित कपड़ों में ही करें दर्शन, वरना...

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब लगातार बना हुआ है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम दर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. 08 जून शनिवार को 56,696 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज 08 जून शनिवार को बाबा केदार के दर पर 18,120 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 12,157 पुरुष, 5,755 महिलाएं और 208 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 7,48,348 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. आज 08 जून शनिवार को 18,371 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,982 महिला 6,421 और बच्चे 968 हैं. अभी तक कुल 4,72,065 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 08 जून शनिवार को 10,395 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5,409 पुरुष और 4,829 महिलाएं और 157 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 3,39,892 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले गए थे. वहीं, आज 08 जून शनिवार को 9,810 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 4,871 पुरुष, 4,715 महिलाएं और 224 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 3,46,545 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 08 जून शनिवार को 56,696 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 19,06,850 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 08 जून शनिवार को 4455 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 3367 पुरुष, 852 महिला और 236 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 49,419 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस मंदिर में अब रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, यहां मर्यादित कपड़ों में ही करें दर्शन, वरना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.