ETV Bharat / bharat

निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू कर मोदी सरकार आरक्षण 'छीन' रही है: राहुल गांधी - Rahul on reservation

Rahul gandhi says Modi govt snatching reservation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजीकरण को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'आँख बंद करके' सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है.

Modi govt snatching away reservation by blindly implementing privatisation Rahul (photo ANI)
निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू करके मोदी सरकार आरक्षण 'छीन' रही है: राहुल गांधी (फोटो एएनआई)
author img

By PTI

Published : May 2, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को मोदी सरकार पर निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू करके दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों से 'गुपचुप तरीके से' आरक्षण छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को मजबूत करने की गारंटी देती है और रोजगार के द्वार खोलेगी.

एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में गांधी ने कहा कि आरक्षण हटाने के लिए नरेंद्र मोदी के अभियान का मंत्र है- 'ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी', यानी न तो सरकारी नौकरियां मिलेंगी और न ही कोई आरक्षण मिलेगा. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'भाजपा सरकार 'अंध निजीकरण' के माध्यम से सरकारी नौकरियों को खत्म करके दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों से गुप्त रूप से आरक्षण छीन रही है.' उन्होंने कहा, '2013 में सार्वजनिक क्षेत्र में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक 8.4 लाख हो गए.

गांधी ने कहा, 'बीएसएनएल, सेल, बीएचईएल आदि जैसे शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों को बर्बाद करके, अकेले सार्वजनिक क्षेत्र से लगभग 6 लाख स्थायी नौकरियां खत्म कर दी गई - ये वही पद हैं जिन पर आरक्षण का लाभ दिया जा सकता था.' उन्होंने दावा किया कि रेलवे जैसे संस्थानों में सरकारी काम ठेके पर देकर पिछले दरवाजे से खत्म की जा रही नौकरियों की कोई गिनती नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी मॉडल का 'निजीकरण' देश के संसाधनों की लूट है, जिसके जरिए वंचितों का आरक्षण छीना जा रहा है.' राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस गारंटी देती है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को मजबूत करेगी और 30 लाख खाली सरकारी पदों को भरकर समाज के हर वर्ग के लिए रोजगार के दरवाजे खोलेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस करोड़ों देशवासियों को लखपति बना सकती है, दमन-दीव में बोले राहुल गांधी - Lok Sabha Election 2024

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को मोदी सरकार पर निजीकरण को 'आँख बंद करके' लागू करके दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों से 'गुपचुप तरीके से' आरक्षण छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को मजबूत करने की गारंटी देती है और रोजगार के द्वार खोलेगी.

एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में गांधी ने कहा कि आरक्षण हटाने के लिए नरेंद्र मोदी के अभियान का मंत्र है- 'ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी', यानी न तो सरकारी नौकरियां मिलेंगी और न ही कोई आरक्षण मिलेगा. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'भाजपा सरकार 'अंध निजीकरण' के माध्यम से सरकारी नौकरियों को खत्म करके दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों से गुप्त रूप से आरक्षण छीन रही है.' उन्होंने कहा, '2013 में सार्वजनिक क्षेत्र में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक 8.4 लाख हो गए.

गांधी ने कहा, 'बीएसएनएल, सेल, बीएचईएल आदि जैसे शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों को बर्बाद करके, अकेले सार्वजनिक क्षेत्र से लगभग 6 लाख स्थायी नौकरियां खत्म कर दी गई - ये वही पद हैं जिन पर आरक्षण का लाभ दिया जा सकता था.' उन्होंने दावा किया कि रेलवे जैसे संस्थानों में सरकारी काम ठेके पर देकर पिछले दरवाजे से खत्म की जा रही नौकरियों की कोई गिनती नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी मॉडल का 'निजीकरण' देश के संसाधनों की लूट है, जिसके जरिए वंचितों का आरक्षण छीना जा रहा है.' राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस गारंटी देती है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को मजबूत करेगी और 30 लाख खाली सरकारी पदों को भरकर समाज के हर वर्ग के लिए रोजगार के दरवाजे खोलेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस करोड़ों देशवासियों को लखपति बना सकती है, दमन-दीव में बोले राहुल गांधी - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.