बस्तर: बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. 8 अप्रैल को बस्तर साधने के लिए पीएम मोदी की रैली हुई. मोदी ने रैली में जोरदार भाषण दिया. बस्तर के लोगों को पीएम का भाषण खूब पसंद आया. पीएम ने अपने तीस मिनट के भाषण में बस्तर और देश की राजनीति पर फोकस किया. पीएम ने गिनाया कि कैसे छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है. रैली के बाद पीएम की तस्वीर वाली कटआउट, पीएम की बैनर और पोस्टर ले जाने की लोगों में होड़ लग गई. जिसे जो मौका मिला वो अपने साथ उठा ले गया.
पीएम की तस्वीर वाले पोस्टर बैनर ले जाने की लगी होड़: सभा के बाद लोगों का हुजूम वहां लगे बैनर और पोस्टरों पर टूट पड़ी. जिसे जो पोस्टर बैनर या फिर कटआउट मिला वो उसे कंधे पर उठाकर साथ ले गया. लोगों का कहना था कि वो पीएम को सुनने आए थे. उनका भाषण सुना. पीएम ने किसानों को धान का बोनस दिया है. पीएम ने घर की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया है. पीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छा काम किया. ये पोस्टर वो अपने साथ ले जा रहे हैं. गांव के चौक चौराहों पर लगाएंगे लोगों से पीएम के लिए वोट की अपील करेंगे.
ये कटआउट लेकर मैं गांव जा रहा हूं. गांव में इस तस्वीर को लगाउंगा. लोगों से कहूंगा कि हमारे सपने मोदी जी ने पूरे किए. अब मोदी जी को जिताना है. सरकार ने महतारी वंदन योजना और किसानों के बकाया धान का बोनस दिया है. मोदी जी ने अपना वादा पूरा किया. - ग्रामीण, बस्तर, ब्लॉक
बस्तर में मोदी का क्रेज: लंबे अरसे बाद पीएम मोदी बस्तर दौरे पर आए थे. बस्तर के लोगों के दिलों में मोदी का क्रेज देखकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जरूर खुश हैं. पर ये क्रेज वोटों में कितना तब्दील होगा ये जरूर देखने वाली बात होगी. बस्तर में पिछली बार कांग्रेस जीती थी. कांग्रेस का बस्तर में अच्छा खासा जनाधार है.