ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: मेलघाट के आदिवासियों के लिए शुरू हुई मोबाइल एटीएम वैन, इस बैंक ने दी सेवा - Amravati

अमरावती जिले के मेलघाट के आदिवासियों के लिए बैंक से पैसा निकालना और बैंक में पैसे जमा करना काफी आसान हो गया है. दरअसल, मेलघाट क्षेत्र में आदिवासी लोगों के लिए एक मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Mobile ATM Vans Start For Tribals Peoples in Melghat By District Central Bank
महाराष्ट्र के मेलघाट में आदिवासियों के लिए शुरू किया गया मोबाइल एटीएम वैन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 3:10 PM IST

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र में आदिवासी लोगों के लिए एक मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई है. मेलघाट के आदिवासियों को लेनदेन के लिए और उनका पैसा आसानी से उन्हें उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल वैन की शुरुआत की गई. इस मोबाइल एटीएम के द्वारा साप्ताहिक बाजार दिवस पर आदिवासियों को उनके गांवों में उपलब्ध कराए जाएंगे. अमरावती जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से यह सुविधा मेलघाट के धरणी और चिखलदरा तालुका के दूरदराज के गांवों में उपलब्ध कराई गई है.

बता दें, जिला सेंट्रल बैंक ने मेलघाट के सुदूर गांवों में स्थित आदिवासियों के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस मोबाइल एटीएम की शुरुआत की है. इस मोबाइल एटीएम का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन विधायक बच्चू कडू ने किया. अमरावती जिला सेंट्रल बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने बताया कि जिला सेंट्रल बैंक की यह मोबाइल एटीएम सेवा 27 जनवरी से चिखलदरा और मेलघाट के धरनी तालुका के कई गांवों में उपलब्ध होगी.

इस पहल का उद्देश्य मेलघाट के आदिवासी सदस्यों को जिला सेंट्रल बैंक के इस मोबाइल एटीएम से अपने बैंक खातों से आसानी से पैसे निकालने में सक्षम बनाना है. इस मोबाइल एटीएम में एटीएम मशीन का उपयोग कैसे करें इस संबंध में एक लिखित निर्देश है. वैन में उस स्थान पर एक सीसीटीवी कैमरा भी है, जहां एटीएम मशीन स्थापित है. बैंक के जिन खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड नहीं है, उन्हें इस मोबाइल एटीएम में मौजूद बैंक कर्मचारियों को बैंक का पासबुक दिखाकर पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा होगी. इस मोबाइल एटीएम पर एक छोटी स्क्रीन भी है जो लोगों को बचत के महत्व की जानकारी भी देगी.

इस मोबाइल एटीएम वैन के बारें में विस्तार से बताते हुए जिला सेंट्रल बैंक उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने कहा कि इस मोबाइल एटीएम वैन का उद्देश्य अमरावती जिला सेंट्रल बैंक के लेनदेन को बढ़ाना नहीं है. बल्कि, मेलघाट के दूरदराज के गांवों में रहने वाले आदिवासी भाइयों को बैंकिंग सेवा का लाभ आसानी से मिले यह उद्देश्य है. इस मोबाइल एटीएम वैन के जरिए गांव के लोग अपने गांव में ही आराम से लेनदेन करके अपने पैसे अपने घर के पास ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र में आदिवासी लोगों के लिए एक मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई है. मेलघाट के आदिवासियों को लेनदेन के लिए और उनका पैसा आसानी से उन्हें उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल वैन की शुरुआत की गई. इस मोबाइल एटीएम के द्वारा साप्ताहिक बाजार दिवस पर आदिवासियों को उनके गांवों में उपलब्ध कराए जाएंगे. अमरावती जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से यह सुविधा मेलघाट के धरणी और चिखलदरा तालुका के दूरदराज के गांवों में उपलब्ध कराई गई है.

बता दें, जिला सेंट्रल बैंक ने मेलघाट के सुदूर गांवों में स्थित आदिवासियों के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस मोबाइल एटीएम की शुरुआत की है. इस मोबाइल एटीएम का उद्घाटन बैंक के चेयरमैन विधायक बच्चू कडू ने किया. अमरावती जिला सेंट्रल बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने बताया कि जिला सेंट्रल बैंक की यह मोबाइल एटीएम सेवा 27 जनवरी से चिखलदरा और मेलघाट के धरनी तालुका के कई गांवों में उपलब्ध होगी.

इस पहल का उद्देश्य मेलघाट के आदिवासी सदस्यों को जिला सेंट्रल बैंक के इस मोबाइल एटीएम से अपने बैंक खातों से आसानी से पैसे निकालने में सक्षम बनाना है. इस मोबाइल एटीएम में एटीएम मशीन का उपयोग कैसे करें इस संबंध में एक लिखित निर्देश है. वैन में उस स्थान पर एक सीसीटीवी कैमरा भी है, जहां एटीएम मशीन स्थापित है. बैंक के जिन खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड नहीं है, उन्हें इस मोबाइल एटीएम में मौजूद बैंक कर्मचारियों को बैंक का पासबुक दिखाकर पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा होगी. इस मोबाइल एटीएम पर एक छोटी स्क्रीन भी है जो लोगों को बचत के महत्व की जानकारी भी देगी.

इस मोबाइल एटीएम वैन के बारें में विस्तार से बताते हुए जिला सेंट्रल बैंक उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने कहा कि इस मोबाइल एटीएम वैन का उद्देश्य अमरावती जिला सेंट्रल बैंक के लेनदेन को बढ़ाना नहीं है. बल्कि, मेलघाट के दूरदराज के गांवों में रहने वाले आदिवासी भाइयों को बैंकिंग सेवा का लाभ आसानी से मिले यह उद्देश्य है. इस मोबाइल एटीएम वैन के जरिए गांव के लोग अपने गांव में ही आराम से लेनदेन करके अपने पैसे अपने घर के पास ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.