दुर्ग: हथखोज के शीतला पारा इलाके में रविवार की आधी रात को बदमाश की हत्या हो गई. पुलिस के मुताबिक बदमाश को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा गया. जिस गुंडे का मर्डर हुआ है उसका नाम आशिक विश्वकर्मा है और पुलिस रिकार्ड में वो आदतन अपराधी रहा. कुछ दिनों पहले ही मृतक बदमाश जेल से छूटकर आया था. जेल से छूटते ही उसने फिर से विवाद शुरु कर दिया. हत्या वाले दिन भी विवाद को सुलझाने के लिए दो गुटों के लोग हथखोज में जुटे थे. विवाद को सुलझाने के दौरान फिर से विवाद भड़क गया. आरोप है कि भीड़ ने गुंडे की पीट पीटकर हत्या कर दी.
हिस्ट्रीशीटर की पीट पीटकर हत्या: बदमाश की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने डेड बॉडी को बरामद किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 26 लोगों को हिरासत में लिया है. बदमाश आशिक विश्वकर्मा की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने वारदात वाली जगह से भारी मात्रा में लाठी डंडे बरामद किए हैं. भिलाई तीन थाना पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के मुताबिक मारा गया बदमाश कुछ दिनों से खुर्सीपार में रहने लगा था. आरोप है कि वो अक्सर गांव के लोगों से बेवजह ही गाली गलौच किया करता था.
जिस बदमाश की हत्या भीड़ ने की है वो बमदाश आदतन अपराधी रहा है. कुछ दिनों पहले ही वो जेल से छूटा था. जेल से छूटते ही उसका फिर विवाद हुआ. विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को दो गुटों के लोग विवाद को सुलझाने के लिए हथखोज में जमा हुए थे. वहां पर विवाद बढ़ा और उसको भीड़ ने पीट दिया. घायल युवक को सुपेला अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. अबतक 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है.: सुखनंदन राठौर, एएसपी,दुर्ग
डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची: डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हत्या से जुड़े साक्ष्य को जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का भी कहना है कि जिस बदमाश की हत्या हुई वो आदतन अपराधी रहा है. पुलिस थाने में उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. कुछ दिनों पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था. जेल से छूटने के बाद भी उसकी गुंडागर्दी जारी थी. पुलिस की टीम अब हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
हत्या वाली रात की कहानी: पुलिस के मुताबिक हत्या वाले दिन भी आशिक अपने साथियों के साथ गांव पहुंचा. बेवजह लोगों से गुंडागर्दी करने लगा. गांव वाले उसकी इस हरकत से नाराज हो गए. भीड़ ने आशिक को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोप है कि भीड़ ने बदमाश की जमकर धुनाई कर दी. भीड़ ने उसे इतना पीटा की वो अधमरा हो गया. बाद में उसकी जान चली गई. गांव वालों का कहना है कि बदमाश पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 40 से ज्यादा वारदातों में वो शामिल रहा. गांंव वाले उसकी गुंडागर्दी से लंबे वक्त से परेशान थे. पुलिस ने इस केस में अबतक 26 लोगों को हिरासत में लिया है.