ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, अकेले 200 से 250 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव - Maharashtra Assembly elections 2024 - MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Raj Thackeray On Assembly Election, महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष होंगे. इसको देखते हुए राज्य में चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा है कि वह अकेले 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने की.

MNS PRESIDENT RAJ THACKERAY
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 4:46 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अकेले चुनाव लड़ेगी. मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा की 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए स्वबल का नारा दिया. इसी क्रम में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज ठाकरे एक अगस्त से राज्य का दौरा करेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मनसे ने बिना किसी शर्त के एनडीए को समर्थन दिया था. वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी की बैठक में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह एमएनएस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सत्ता पर बैठाना है. उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर हंसेंगे लेकिन मुझे इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा, 'गठबंधन होगा या नहीं, यह बात की बात है. आप लोग तैयार हो जाइए.'

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के बाद मनसे के पदाधिकारियों ने पूरे महाराष्ट्र में घूमकर सर्वेक्षण किया. इस सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में पदाधिकारियों की बैठक में अपने फैसले की घोषणा की. राज ठाकरे ने कहा, 'मेरी पार्टी को किसी भी स्थिति में सत्ता में भाग लेना चाहिए. आप सभी तैयार रहें. कौन प्रस्ताव देगा और कितनी सीटें मिलेंगी, इसका इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें - 'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह

मुंबई : महाराष्ट्र में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अकेले चुनाव लड़ेगी. मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा की 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए स्वबल का नारा दिया. इसी क्रम में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज ठाकरे एक अगस्त से राज्य का दौरा करेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मनसे ने बिना किसी शर्त के एनडीए को समर्थन दिया था. वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी की बैठक में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह एमएनएस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सत्ता पर बैठाना है. उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर हंसेंगे लेकिन मुझे इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा, 'गठबंधन होगा या नहीं, यह बात की बात है. आप लोग तैयार हो जाइए.'

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के बाद मनसे के पदाधिकारियों ने पूरे महाराष्ट्र में घूमकर सर्वेक्षण किया. इस सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में पदाधिकारियों की बैठक में अपने फैसले की घोषणा की. राज ठाकरे ने कहा, 'मेरी पार्टी को किसी भी स्थिति में सत्ता में भाग लेना चाहिए. आप सभी तैयार रहें. कौन प्रस्ताव देगा और कितनी सीटें मिलेंगी, इसका इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें - 'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.