मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ उपद्रवियों ने कांग्रेस नेता और विधान परिषद सदस्य इवान डिसूजा के घर पर देर रात पथराव किया. पथराव रात 11 बजे के आसपास किया गया. जिस समय पथराव किया गया उस समय इवान डिसूजा अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. वे पार्टी की एक मीटिंग के सिलसिले में बाहर गए थे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पथराव करने वाले 5 से 6 लोग थे. पहले इन लोगों ने कांग्रेस नेता के घर पर पत्थरबाजी की और फिर नारे भी लगाए.
बता दें, हाल ही में इवान डिसूजा ने राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद विवादित बयान दिया था. पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में उन्होंने बयान दिया था कि राज्यपाल को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इस पर काफी आक्रोश हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस घटना को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और गहनता से निरीक्षण किया. जिसमें पथराव से किसी तरह के कोई नुकसान की बात सामने नहीं आई है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने कहा कि रात में हेलमेट पहने लोगों ने कांग्रेस नेता इवान डिसूजा के घर पर पथराव किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.