ETV Bharat / bharat

देहरादून में फिल्मी स्टाइल में लूट, 7.5 लाख कैश, 20 तोला गोल्ड पर किया हाथ साफ, परिजनों को बंधक बनाकर पार किया बॉर्डर - LOOT IN DEHRADUN

Miscreants looted house in Dehradun देहरादून के वसंत विहार में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 3 घंटे तक घर में लूटपाट की. इसके बाद पीड़ित परिवार से ही कार अरेंज की और परिवार के दो लोगों को बंधक बनाकर उत्तराखंड की सीमा पार की. फिल्मी स्टाइल में की गई लूट ने उत्तराखंड पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:57 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लगी है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है. बावजूद इसके तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी ही आसानी से दून शहर के पॉश इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया है. थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत पर्ल हाइट्ल सोसाइटी में छठी मंजिल पर दिनदहाड़े फ्लैट में तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी और करीब 20 तोला सोना लूट लिया. घटना के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.

घटना के अनुसार, वसंत विहार थाना क्षेत्र के इलाके में स्थित पर्ल हाइट्स सोसाइटी के छठी मंजिल पर विकास त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं. विकास त्यागी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का व्यापार करते हैं. पुलिस के मुताबिक, आज दोपहर करीब 3 बजे तीन बदमाश दिनदहाड़े विकास त्यागी के घर में बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू और तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया. करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे. इस दौरान बदमाशों ने करीब साढ़े सात लाख रुपए नकद और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार अरेंज की और कार में उनके भाई और बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए. उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने विकास त्यागी के परिजनों को 500 रुपए देकर कार समेत वापस भेज दिया और भागने में कामयाब हो गए.

पीड़ित परिवार के परिजनों के मुताबिक, बदमाश परिवार को अपहरण कर यूपी और उत्तराखंड का बॉर्डर मोहंड पार कर सुंदरपुर के पास छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को पिछले 7 दिनों से 2 करोड़ की फिरौती की मांग की जा रही थी. न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घटना के 3 से 4 घंटे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी.

मामले के जांच अधिकारी थाना वसंत विहार थाना प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. परिजनों द्वारा देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी गई.

ये भी पढ़ेंः लापता युवक का 20 दिन बाद मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को नहीं उठाने दी डेड बॉडी

देहरादून (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लगी है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है. बावजूद इसके तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी ही आसानी से दून शहर के पॉश इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया है. थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत पर्ल हाइट्ल सोसाइटी में छठी मंजिल पर दिनदहाड़े फ्लैट में तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी और करीब 20 तोला सोना लूट लिया. घटना के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.

घटना के अनुसार, वसंत विहार थाना क्षेत्र के इलाके में स्थित पर्ल हाइट्स सोसाइटी के छठी मंजिल पर विकास त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं. विकास त्यागी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का व्यापार करते हैं. पुलिस के मुताबिक, आज दोपहर करीब 3 बजे तीन बदमाश दिनदहाड़े विकास त्यागी के घर में बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू और तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया. करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे. इस दौरान बदमाशों ने करीब साढ़े सात लाख रुपए नकद और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार अरेंज की और कार में उनके भाई और बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए. उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने विकास त्यागी के परिजनों को 500 रुपए देकर कार समेत वापस भेज दिया और भागने में कामयाब हो गए.

पीड़ित परिवार के परिजनों के मुताबिक, बदमाश परिवार को अपहरण कर यूपी और उत्तराखंड का बॉर्डर मोहंड पार कर सुंदरपुर के पास छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को पिछले 7 दिनों से 2 करोड़ की फिरौती की मांग की जा रही थी. न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घटना के 3 से 4 घंटे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी.

मामले के जांच अधिकारी थाना वसंत विहार थाना प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. परिजनों द्वारा देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी गई.

ये भी पढ़ेंः लापता युवक का 20 दिन बाद मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को नहीं उठाने दी डेड बॉडी

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.