ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग लड़की, सोसाइटी में लहूलुहान हालत में मिला शव - Girl Dead Body Found in GURUGRAM - GIRL DEAD BODY FOUND IN GURUGRAM

Girl Dead Body Found in GURUGRAM: गुरुग्राम में रामप्रस्था सोसाइटी में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि 15वीं मंजिल से किशोरी नीचे गिरी है.

Girl Dead Body Found in GURUGRAM
Girl Dead Body Found in GURUGRAM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 6:51 AM IST

Updated : May 24, 2024, 9:06 AM IST

गुरुग्राम: सेक्टर 37 सी रामप्रस्था सोसाइटी में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग 15वीं मंजिल से गिरी है. वो सोसाइटी में नौकरानी का काम करती थी. नाबालिग का शव 12 घंटे बाद लहूलुहान हालत में मिला. सूचना मिलते ही सेक्टर 10 थाना पुलिस समेत अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग? परिजनों की मानें तो किशोरी की उम्र करीब 17 साल थी. वो रामप्रस्था सोसाइटी में घरेलू नौकरानी का काम करती थी. रोजाना की तरह किशोरी 21 मई को भी सोसाइटी के टावर बी के तीन फ्लैट में काम करने गई थी. जिसके बाद देर रात तक नहीं लौटी. परिजन जब उसे ढूंढते हुए सोसायटी पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने किशोरी के सोसाइटी से जाने की बात कह दी, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंची.

12 घंटे बाद मिला किशोरी का शव: परिजन रात भर किशोरी को ढूंढते रहे. 22 मई की सुबह परिजन सेक्टर 10 थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की. 22 मई की दोपहर को सोसाइटी की पिछली तरफ किशोरी का शव लहूलुहान हालत में मिला. मृतक के भाई सुल्तान ने बताया कि जब वो अपनी बहन को ढूंढने गए, तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें गुमराह करते रहे. उन्हें सोसाइटी के अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: किशोरी के भाई ने कहा कि जिस हालत में उन्हें शव मिला है. उससे लगता है कि उनकी बहन को ऊपर से नीचे फेंका गया है. जब वो काम करने टावर में चौथी व चौदहवीं मंजिल पर जाती थी, तो वो इस बिल्डिंग में इससे ऊपर के फ्लोर पर कैसे पहुंची? पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो, उसमें किशोरी लिफ्ट में आती-जाती दिखाई दी. बताया जा रहा है कि किशोरी 19वीं मंजिल तक गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत की वजह का खुलासा: वहीं, किशोरी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान किशोरी के शव से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है. जिससे ये लगे कि उसे कोई संघर्ष करना पड़ा हो. शव से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. किशोरी खुद गिरी है या उसे धक्का दिया गया है. ये जांच का विषय है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो सोसायटी की 15वीं मंजिल की बालकनी में फिंगरप्रिंट और चप्पल के निशान दीवार पर मिले हैं. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं. वहीं, मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अपहरण कर युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर और मुंह पर मारी ईंट, कैथल ड्रेन में फेंका शव - Youth murder in Kaithal

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, कोर्ट ने 31 हजार का जुर्माना भी लगाया

गुरुग्राम: सेक्टर 37 सी रामप्रस्था सोसाइटी में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग 15वीं मंजिल से गिरी है. वो सोसाइटी में नौकरानी का काम करती थी. नाबालिग का शव 12 घंटे बाद लहूलुहान हालत में मिला. सूचना मिलते ही सेक्टर 10 थाना पुलिस समेत अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग? परिजनों की मानें तो किशोरी की उम्र करीब 17 साल थी. वो रामप्रस्था सोसाइटी में घरेलू नौकरानी का काम करती थी. रोजाना की तरह किशोरी 21 मई को भी सोसाइटी के टावर बी के तीन फ्लैट में काम करने गई थी. जिसके बाद देर रात तक नहीं लौटी. परिजन जब उसे ढूंढते हुए सोसायटी पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने किशोरी के सोसाइटी से जाने की बात कह दी, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंची.

12 घंटे बाद मिला किशोरी का शव: परिजन रात भर किशोरी को ढूंढते रहे. 22 मई की सुबह परिजन सेक्टर 10 थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने लापता की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की. 22 मई की दोपहर को सोसाइटी की पिछली तरफ किशोरी का शव लहूलुहान हालत में मिला. मृतक के भाई सुल्तान ने बताया कि जब वो अपनी बहन को ढूंढने गए, तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें गुमराह करते रहे. उन्हें सोसाइटी के अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: किशोरी के भाई ने कहा कि जिस हालत में उन्हें शव मिला है. उससे लगता है कि उनकी बहन को ऊपर से नीचे फेंका गया है. जब वो काम करने टावर में चौथी व चौदहवीं मंजिल पर जाती थी, तो वो इस बिल्डिंग में इससे ऊपर के फ्लोर पर कैसे पहुंची? पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो, उसमें किशोरी लिफ्ट में आती-जाती दिखाई दी. बताया जा रहा है कि किशोरी 19वीं मंजिल तक गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत की वजह का खुलासा: वहीं, किशोरी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान किशोरी के शव से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है. जिससे ये लगे कि उसे कोई संघर्ष करना पड़ा हो. शव से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. किशोरी खुद गिरी है या उसे धक्का दिया गया है. ये जांच का विषय है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो सोसायटी की 15वीं मंजिल की बालकनी में फिंगरप्रिंट और चप्पल के निशान दीवार पर मिले हैं. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं. वहीं, मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अपहरण कर युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर और मुंह पर मारी ईंट, कैथल ड्रेन में फेंका शव - Youth murder in Kaithal

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, कोर्ट ने 31 हजार का जुर्माना भी लगाया

Last Updated : May 24, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.