ETV Bharat / bharat

अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायलों का जाना हाल, कहा-पहले से थी साजिश की तैयारी, साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा - Haldwani Banbhulpura violence

Haldwani Banbhulpura violence केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बनभूलपुरा हिंसा में घायलों का हालचाल जाना. साथ ही अजय भट्ट ने हिंसा में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने बनभूलपुरा की घटना को सुनियोजित बताया है.

Etv Bharat
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायलों का जाना हाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 9:46 AM IST

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायलों का जाना हाल

हल्द्वानी (उत्तराखंड): केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बनभूलपुरा हिंसा में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है. आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में बनभूलपुरा में पेट्रोल बम और पत्थर कहां से आए. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

अजय भट्ट ने कहा कि उपद्रवी अब ज्यादा दिन कानून के आगे नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और कानून अपना काम कर रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बनभूलपुरा की घटना हुई है, उससे देवभूमि का माहौल खराब करने का काम किया गया है.
पढ़ें-उपद्रवियों की हिंसा की आग में झुलसे हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया गया, बनभूलपुरा में जारी रहेगा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उपद्रव करने वालों की कोई जाति और धर्म नहीं होती है, जो भी लोग बवाल करेंगे उसके खिलाफ सरकार और पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पूरी घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है और इस घटना को कोई न कोई संचालित करने का काम कर रहा था. इस घटना में जो भी साजिशकर्ता होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज: हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में पैरामिलिट्री की दस और पीएसी की पांच कंपनियां तैनात हैं. वहीं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम कर रही है. वहीं हल्द्वानी कोतवाली में 5 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के साथ-साथ 19 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन आगजनी और हिंसा में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में फूंके गए 70 से ज्यादा वाहन, उपद्रवियों से होगी वसूली, योगी मॉडल पर चलेगी धामी सरकार
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी हिंसा में घायलों का जाना हाल

हल्द्वानी (उत्तराखंड): केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बनभूलपुरा हिंसा में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है. आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में बनभूलपुरा में पेट्रोल बम और पत्थर कहां से आए. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

अजय भट्ट ने कहा कि उपद्रवी अब ज्यादा दिन कानून के आगे नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और कानून अपना काम कर रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बनभूलपुरा की घटना हुई है, उससे देवभूमि का माहौल खराब करने का काम किया गया है.
पढ़ें-उपद्रवियों की हिंसा की आग में झुलसे हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया गया, बनभूलपुरा में जारी रहेगा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उपद्रव करने वालों की कोई जाति और धर्म नहीं होती है, जो भी लोग बवाल करेंगे उसके खिलाफ सरकार और पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पूरी घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है और इस घटना को कोई न कोई संचालित करने का काम कर रहा था. इस घटना में जो भी साजिशकर्ता होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज: हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में पैरामिलिट्री की दस और पीएसी की पांच कंपनियां तैनात हैं. वहीं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम कर रही है. वहीं हल्द्वानी कोतवाली में 5 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के साथ-साथ 19 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन आगजनी और हिंसा में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में फूंके गए 70 से ज्यादा वाहन, उपद्रवियों से होगी वसूली, योगी मॉडल पर चलेगी धामी सरकार
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.