गढ़वाः प्रदेश सरकार के एक मंत्री और जेएमएम प्रत्याशी को लगातार धमकी मिल रही है. उन्हें लगातार इस बात की धमकी मिल रही है की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. ये और कोई नहीं बल्कि मिथिलेश ठाकुर हैं, जो हनी ट्रैप या साईबर ठगी के शिकार हो गये.
एक नंबर से मंत्री को वीडियो कॉल करके बार-बार कर परेशान किया जा रहा था. वीडियो कॉल उठाने पर सामने अश्लील वीडियो आया. कॉल कट करने के बाद अब मंत्री को वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है. इस बात की जानकारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने खुद दी है. वे थाना में शिकायत दर्ज की तैयारी कर रहे हैं.
क्या है मामला
मंत्री और गढ़वा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर ने बताया कि एक नंबर से बार-बार मेरे पास वीडियो कॉल आ रहे थे, मैने जब कॉल उठाया तो उसपर अश्लील वीडियो आने लगा, अश्लील वीडियो को देखकर मैने कॉल को कट कर दिया और साथ उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. कॉल कट होने के बाद से मेरे पास धमकियां आने लगी. ऐसे कारनामे जो किए जा रहे हैं वो अश्लीलता की हद है.
इस मामले को लेकर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सीधे विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी हताश हो गए हैं और मेरे साथ साजिश रच रहें हैं, वैसे लोगों को मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि जनता सब देख रही है और मैं थाना में इसकी शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहा हूं.
किस तरह की मिल रही हैं धमकियां
जिस नंबर से कॉल आया था उसी नंबर से लगातार मैसेज भेजा जा रहा है. उस मैसेज में लिखा जा रहा है कि आपके मित्रों के पास इस वीडियो को भेजा जाएगा, आपके जितने भी मित्र, परिजन, चाहे वो किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर हो, सभी पर इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. अब मंत्री द्वारा पुलिस में शिकायत देने पर उसकी जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई का पता चल पाएगा.
इसे भी पढे़ं- VIDEO: बन्ना के वायरल वीडियो पर झारखंड की राजनीति में खलबली, जानिए कौन कर रहा बचाव, कौन है आक्रामक
इसे भी पढ़ें- झारखंड का युवक असम में हनी ट्रैप का शिकार! परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू