मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. फडणवीस अब गीतकार के रूप में सामने आएंगे. जानकारी के मुताबिक उनके लिखे गाने को उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया है. ये गाना बहुत जल्दी ही रिलीज किया जाएगा.
बता दें, देवेंद्र फडणवीस राजनीतिज्ञ के अलावा बहुत अच्छे कवि और गीतकार भी हैं. उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द देवेंद्र फडणवीस गीतकार के तौर पर आगे आएंगे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फडणवीस को हाल ही में सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर काम करने के लिए जापानी विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया है. बता दें, कि देवेंद्र फडणवीस देश के दूसरे सबसे युवा मेयर रह चुके हैं.
अमृता फडणवीस ने बताया कि वे राजनीति के साथ-साथ संगीत को भी बराबर समय देते हैं. उन्होंने अब तक कई प्रेम कविताएं लिखी हैं. बता दें, देवेंद्र फडणवीस को सामाजिक व्यवस्था पर अच्छी पकड़ है, इसी के चलते वह इस विषय पर अच्छी कविताएं भी लिखते हैं. इसके अलावा उनको आध्यात्मिक और धार्मिक कविताएं लिखने का भी शौक है. अमता ने कहा कि उनका लिखा गाना मैंने खुद गाया है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा. अमृता ने कहा कि हमको यकीन है कि देवेंद्र फडणवीस का यह गाना लोगों को जरूर पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि यह गाना प्रभु रामचंद्र पर आधारित है.
पढ़ें: विधानसभा के चालू सत्र में डिप्टी सीएम फडणवीस बोले, ड्रग्स मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा