बेलगावी: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के जवाब में बेलगावी के धर्मवीर संभाजी सर्किल पर महामेला आयोजित करने की योजना बना रहे महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES) के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को सोमवार को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मांग की कि बेलगावी, कारवार, निप्पानी, बीदर और भालकी संयुक्त महाराष्ट्र में शामिल हों.
बताया जाता है कि महाराष्ट्र एकीकरण समिति उस समय महामेला आयोजित करने की योजना बना रहा था जब पूरी कर्नाटक सरकार विधानसभा सत्र में व्यस्त थी. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की घेराबंदी कर दी. वहीं डीसीपी रोहन जगदीश के नेतृत्व में 50 से अधिक एमईएस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया.
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने एमईएस महामेला पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही महामेला में भाग लेने के लिए कोल्हापुर, महाराष्ट्र से आ रहे शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं को निप्पाणी पुलिस ने कोगनोली चेक पोस्ट पर रोक दिया गया. इसी क्रम में कोल्हापुर शिवसेना जिला अध्यक्ष विजय देवने के नेतृत्व में एक समूह को भी कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले ही सीमा पर रोक दिया गया.
इस संबंध में एमईएस नेता रमाकांत कोंडुस्कर ने कहा, "हम महाराष्ट्र में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपने अधिकारों के लिए विरोध करने का अधिकार है. इसी तरह, हमें छोड़कर विभिन्न संगठनों को महामेलाव की अनुमति दी गई है."
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव 2024: ओडिशा से राज्यसभा के लिए सुजीत कुमार का नामांकन