पटना: सीबीआई की टीम नीट पेपर गड़बड़ी मामले में शनिवार को 5 आरोपियों को लेकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंची और आरोपियों का मेडिकल जांच कराया. सीबीआई की दो टीम आरोपियों को लेकर आई हुई थी. एक टीम हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और कमालुद्दीन (पत्रकार) को लेकर मेडिकल जांच के लिए पहुंची और जांच कराया.
नीट के आरोपियों का मेडिकल टेस्ट: वहीं दूसरी टीम ईओयू की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए मनीष और आशुतोष को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए पहुंची. आशुतोष और मनीष को सीबीआई ने 5 दिनों के रिमांड पर लिया हुआ है. सीबीआई को सीबीआई की विशेष कोर्ट से यह रिमांड प्राप्त हुआ है. वहीं हजारीबाग से लाए हुए तीन आरोपियों को रिमांड पर लेने से पहले अनिवार्य मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचकर मेडिकल जांच कराया और जांच रिपोर्ट सीबीआई की टीम सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में जमा करने के लिए निकली. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट ने इन तीन लोगों को 5 दिनों का सीबीआई कोर्ट से सीबीआई को रिमांड दिया है.
दिल्ली लेकर जा सकती है टीम- सूत्र: सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीबीआई की टीम हजारीबाग से ले गए तीन आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट के रास्ते हवाई मार्ग से दिल्ली ले जा सकती है. पूर्व में जिन चार आरोपियों का रिमांड सीबीआई को प्राप्त है चिंटू, मुकेश, मनीष, आशुतोष उससे सीबीआई को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है.
प्रिंसिपल का रॉकी कनेक्शन: गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने चिंटू और मुकेश को पटना के कई स्थानों पर ले जाकर स्पॉट का वेरिफिकेशन कराया था. लर्न प्ले स्कूल और रॉकी जहां रहता था उन जगहों पर सीबीआई की टीम चिंटू और मुकेश को लेकर गई थी. पुलिस सभी आरोपियों से रॉकी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है क्योंकि इस पूरे प्रकरण में रॉकी भी मुख्य अभियुक्त बन रहा है. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी रॉकी के संबंधों के बारे में सीबीआई जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें
नीट पेपर लीक केस में संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI, मां से हुई पूछताछ - NEET PAPER LEAK