मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई करने का निर्णय लिया है. केस की सुनवाई 12 अगस्त को होगी. हिंदू पक्ष में निर्णय आने के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति ने मुस्लिम पक्ष पर प्रस्ताव रखा है कि मामला कोर्ट के बाहर सुलझा लिया जाए. इसके लिए मेवात क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 10 एकड़ भूमि 10 करोड़ रुपये देने के पेशकश की है.
मुस्लिम पक्ष को संघर्ष न्यास का प्रस्ताव : श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुस्लिम पक्ष को प्रस्ताव दिया है कि मस्जिद विवाद को लेकर मामला न्यायालय के बाहर सुलझा लिया जाए. मस्जिद बनाने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष नयास मेवात क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि और 10 करोड़ रुपये देगी. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की जमीन पर भव्य मंदिर बनवाने के लिए सहमत हो जाएं.
गुरुवार को हाई कोर्ट ने दिया फैसला : श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने कहा कि 18 याचिकाएं न्यायालय में दाखिल की गई हैं. उन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जाएगी. मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की गई है. इस फैसले को लेकर हिंदू पक्ष ने न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और साधु संत उत्साहित हैं.
दिनेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कई मुस्लिम संगठन पदाधिकारी के फोन आए हैं. माननीय न्यायालय ने सभी केसों के स्वीकार कर लिया है. मुस्लिम संगठन चाहते हैं कि मुगल शासको ने जो गलतियां की थीं, उनको सुधारना चाहते हैं. मुस्लिम पक्ष ईदगाह कमेटी के लोगों को मनाने के लिए लगे हुए हैं. मुस्लिम पक्ष भी चाहता है कि न्यायालय के बाहर ही समझौता हो जाए. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने कह दिया है कि आप अपनी मस्जिद को मेवात क्षेत्र में ले जाइए. हम उसके लिए 10 एकड़ भूमि और 10 करोड़ रुपये मस्जिद बनवाने के लिए देंगे. बृज भूमि में श्री कृष्ण भगवान का भव्य मंदिर इसी भूमि पर बनेगा, सहमति को लेकर बातचीत की जा रही है.