ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमला, दूसरे दिन भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी - Kathua search operation - KATHUA SEARCH OPERATION

Search operation continued in Kathua on second day: कठुआ में आतंकियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों की विशेष टुकड़ियां भेजी गई है. बताया जा रहा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है.

Massive search operation continued
सुरक्षा बलों का अभियान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 10:54 AM IST

कठुआ आतंकी हमले के बाद का दृश्य (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

जम्मू: हमलावरों का पता लगाने के लिए कठुआ में मंगलवार को भी व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा. माना जा रहा है कि हमलावर पास के जंगल में भाग गए. हालांकि, पहाड़ी इलाके, कोहरा और घनी वनस्पतियां तलाशी अभियान में बड़ी बाधा बन गई है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ सीमा जिले के सुदूर माछेडी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने एक सैन्य काफिले पर हमला किया. माछेडी-किंडली-मल्हार रोड पर सेना के वाहन पर हमला किया गया. इस हमले में 10 से सैनिक घायल हो गए. इनमें से 5 सैनिकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल पांच सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी हमले के बाद पास के जंगल में भाग गए. इसके बाद अतिरिक्त बल भेजे गए और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. कठुआ में सेना पर हमले के बारे में शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों के भारी हथियारों से लैस समूह ने दोपहर में कठुआ जिले के बदनोटे लोहाई मल्हार बिलावर में भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया.

पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला था. रविवार को राजौरी जिले में एक आर्मी कैंप पर हमला किया गया. इसमें एक जवान घायल हो गया. एक घातक आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद जिसमें एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए, सेना ने हेलिकॉप्टरों के जरिए एलीट पैरा ग्रुप को रवाना किया.

एलीट सैनिकों के ग्रुप को मंडली सेक्टर में उस इलाके के पास हवाई मार्ग से उतारा गया, जहां आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक जेसीओ सहित चार जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना के अतिरिक्त बल भी इलाके में पहुंच गए और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

शहीद हुए सैनिकों के नाम:

(1) जेसीओ (नायब सूबेदार) अनंत सिंह

(2) हेड कांस्टेबल:- कमल सिंह

(3) राइफलमैन:- अनुज सिंह

(4) राइफलमैन:- असरश सिंह

(5) नायक:- विनोद कुमार

घायल हुए सैनिकों के नाम: घायल सैनिकों को एसडीएच बिलावर में स्थानांतरित कर दिया गया है.

(1) हेड कांस्टेबल:- अरविंद सिंह

(2) हेड कांस्टेबल:- सुजान राम

(03) नायक:- सागर सिंह

(04) हेड कांस्टेबल:- गगनदीप सिंह

(05) राइफलमैन:- कार्तिक

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल, सेना के विशेष कमांडो ने संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नेताओं ने कठुआ हमले को आतंकवादियों का हताशा करार दिया

कठुआ आतंकी हमले के बाद का दृश्य (ETV Bharat URDU AND J&K Desk)

जम्मू: हमलावरों का पता लगाने के लिए कठुआ में मंगलवार को भी व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा. माना जा रहा है कि हमलावर पास के जंगल में भाग गए. हालांकि, पहाड़ी इलाके, कोहरा और घनी वनस्पतियां तलाशी अभियान में बड़ी बाधा बन गई है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ सीमा जिले के सुदूर माछेडी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने एक सैन्य काफिले पर हमला किया. माछेडी-किंडली-मल्हार रोड पर सेना के वाहन पर हमला किया गया. इस हमले में 10 से सैनिक घायल हो गए. इनमें से 5 सैनिकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल पांच सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी हमले के बाद पास के जंगल में भाग गए. इसके बाद अतिरिक्त बल भेजे गए और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. कठुआ में सेना पर हमले के बारे में शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों के भारी हथियारों से लैस समूह ने दोपहर में कठुआ जिले के बदनोटे लोहाई मल्हार बिलावर में भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया.

पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला था. रविवार को राजौरी जिले में एक आर्मी कैंप पर हमला किया गया. इसमें एक जवान घायल हो गया. एक घातक आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद जिसमें एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए, सेना ने हेलिकॉप्टरों के जरिए एलीट पैरा ग्रुप को रवाना किया.

एलीट सैनिकों के ग्रुप को मंडली सेक्टर में उस इलाके के पास हवाई मार्ग से उतारा गया, जहां आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक जेसीओ सहित चार जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना के अतिरिक्त बल भी इलाके में पहुंच गए और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

शहीद हुए सैनिकों के नाम:

(1) जेसीओ (नायब सूबेदार) अनंत सिंह

(2) हेड कांस्टेबल:- कमल सिंह

(3) राइफलमैन:- अनुज सिंह

(4) राइफलमैन:- असरश सिंह

(5) नायक:- विनोद कुमार

घायल हुए सैनिकों के नाम: घायल सैनिकों को एसडीएच बिलावर में स्थानांतरित कर दिया गया है.

(1) हेड कांस्टेबल:- अरविंद सिंह

(2) हेड कांस्टेबल:- सुजान राम

(03) नायक:- सागर सिंह

(04) हेड कांस्टेबल:- गगनदीप सिंह

(05) राइफलमैन:- कार्तिक

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल, सेना के विशेष कमांडो ने संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नेताओं ने कठुआ हमले को आतंकवादियों का हताशा करार दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.