चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तमाम जगहों पर भूकटाव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई जगहों से पहाड़ दरकने की खौफनाक तस्वीर सामने आ रही हैं, आने वाले दिनों में ऐसी तस्वीरें अक्सर देखने को मिल सकती हैं. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाताल गंगा लंगसी टनल के पास भारी भूस्खलन हुआ है. पूरा पहाड़ सड़क पर आ गिरा जिससे हाईवे बाधित हो गया है. जोशीमठ से सामने आए लैंडस्लाइड के दो वीडियो के बाद भूस्खलन का ये वीडियो बेहद डरा देने वाला है. ये भूस्खलन इतना विशाल था कि धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐓𝐢𝐦𝐞 𝟏𝟐:𝟏𝟓 𝐏𝐌
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 10, 2024
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास पहाडी से भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/mymN544uYe
लगातार हो रही बारिश के बाद हुई तेज धूप से पाताल गंगा लंगसी के पास अचानक से पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हो गया. इस घटना के बाद बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को फिलहाल पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. हाईवे को आवाजाही के लिए खोलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर पोकलैंड मशीन भेजी गई है.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा टनल के पास भूस्खलन के बाद मार्ग अवरुद्ध है।
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 10, 2024
कृपया धैर्य बनाए रखें। pic.twitter.com/onzWY1PuwY
चमोली पुलिस उपाध्यक्ष अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ हाईवे पाताल गंगा के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर जा गिरा, जिससे हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ जाने और आने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. चमोली पुलिस की ओर से मार्गों को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया जा रहा है. बता दें उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-जोशीमठ में एक दिन में एक ही जगह पर दो बार हुआ लैंडस्लाइड, बदरीनाथ एनएच पर मंडराया खतरा!