गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है. यहां पर बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई है. आग इतनी ज्यादा फैल गई है कि पिछले कई घंटों से आग को बुझाने की कोशिशें जारी है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
कूड़े के पहाड़ में भीषण आग : जानकारी के मुताबिक आज सुबह 5 बजे गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को निकलते हुए देखकर मामले की ख़बपर दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मेहनत के बावजूद अब तक कूड़े के पहाड़ में धधक रही आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल कर्मियों की माने तो तकरीबन एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है, लेकिन कूड़े के पहाड़ में आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पाने में अभी काफी वक्त लग सकता है. साथ ही बताया जा रहा है कि और भी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है.
सांस लेने में लोगों को हो रही दिक्कत : आपको बता दें कि गुरुग्राम के कई क्षेत्रों से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी गांव के पास बने डंपिंग यार्ड में डाला जाता है जिसके चलते यहां कूड़े का पहाड़ बन चुका है. कूड़े की बदबू से आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. कूड़े के पहाड़ में आग लगने की वजहों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. कूड़े के पहाड़ से निकल रहा धुआं रिहायशी इलाके में भी पहुंच रहा है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल गर्मी के सीज़न में तपिश बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो आग लगने की 6 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में दो कारों में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के पहले जल कर राख