ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के नागपुर में परफ्यूम गोदाम में लगी भीषण आग, एक लड़की की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे - Massive Fire Breaks Out in Nagpur

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 6:50 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर के इतवारी बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक परफ्यूम गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना के वक्त एक परिवार अपनी दुकान के अंदर सो रहा था. इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

A huge fire broke out in a perfume warehouse
परफ्यूम की गोदाम में लगी भीषण आग (फोटो - ETV Bharat Maharashtra)
परफ्यूम की गोदाम में लगी भीषण आग (वीडियो - ETV Bharat Maharashtra)

नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर के इतवारी इलाके में भीषण आग लग गई. इस आग में एक युवती की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वाली लड़की की पहचान अनुष्का बाखड़े (17) के तौर पर हुई है. तीन घायलों में उसके माता-पिता और भाई शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार प्रवीण बाखड़े की इतवारी इलाके के खपरीपुरा क्षेत्र में रेणुका नॉवेल्टी नाम की दुकान है. वे अपने परिवार के साथ दुकान में ही रहते हैं. बुधवार सुबह जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

कुछ समय में परिवार का एक सदस्य जागा और आग को देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगा. शोर सुनकर आस-पास रहने वाले लोग भी बाहर आ गए, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए.

गोदाम में परफ्यूम और चप्पलें रखी हुई थीं, जिसके चलते आग बहुत ही तेजी से फैली. प्लास्टिक का सामान होने के कारण अंदर फंसे लोगों को निकालने में काफी दिक्कत हुई. फिर भी दमकलकर्मियों ने घर पहुंचकर चार लोगों को बाहर निकाल लिया. दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि इस हादसे में परिवार की एक लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में प्रवीण बाखड़े, उनकी पत्नी प्रीति बाखड़े, बेटा सार्थक बाखड़े गंभीर रूप से झुलसे हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान परिवार के चार सदस्य दुकान में थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया है और दो की हालत गंभीर है.

परफ्यूम की गोदाम में लगी भीषण आग (वीडियो - ETV Bharat Maharashtra)

नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर के इतवारी इलाके में भीषण आग लग गई. इस आग में एक युवती की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वाली लड़की की पहचान अनुष्का बाखड़े (17) के तौर पर हुई है. तीन घायलों में उसके माता-पिता और भाई शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार प्रवीण बाखड़े की इतवारी इलाके के खपरीपुरा क्षेत्र में रेणुका नॉवेल्टी नाम की दुकान है. वे अपने परिवार के साथ दुकान में ही रहते हैं. बुधवार सुबह जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

कुछ समय में परिवार का एक सदस्य जागा और आग को देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगा. शोर सुनकर आस-पास रहने वाले लोग भी बाहर आ गए, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए.

गोदाम में परफ्यूम और चप्पलें रखी हुई थीं, जिसके चलते आग बहुत ही तेजी से फैली. प्लास्टिक का सामान होने के कारण अंदर फंसे लोगों को निकालने में काफी दिक्कत हुई. फिर भी दमकलकर्मियों ने घर पहुंचकर चार लोगों को बाहर निकाल लिया. दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि इस हादसे में परिवार की एक लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में प्रवीण बाखड़े, उनकी पत्नी प्रीति बाखड़े, बेटा सार्थक बाखड़े गंभीर रूप से झुलसे हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान परिवार के चार सदस्य दुकान में थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया है और दो की हालत गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.