ETV Bharat / bharat

सारंडा-बूढ़ा पहाड़-छकरबंधा कॉरिडोर को एक्टिव करना चाहते हैं माओवादी! लोकसभा चुनाव से पहले है ये प्लानिंग - Naxalite Red Corridor - NAXALITE RED CORRIDOR

Maoists planning regarding elections. माओवादी झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल को जोड़ने वाले रेड कॉरिडोर को फिर से एक्टिव करना चाहते हैं. इसे लेकर इनके कमांडर लोकसभा चुनाव से पहले एक बैठक करने की योजना बना रहे हैं.

Maoists planning regarding elections
Maoists planning regarding elections
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 8:13 PM IST

पलामू: माओवादी अपने सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा कॉरिडोर को एक्टिव करना चाहते हैं. सारंडा के टॉप कमांडर सभी के साथ बैठक करना चाहते हैं. माओवादियों के टॉप कमांडर लोकसभा चुनाव से पहले आपस में बड़ी बैठक करना चाहते हैं. माओवादियों के इस मंसूबे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की मिली है.

सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस रेड कॉरिडोर पर हाई अलर्ट किया गया है. दरसअल नक्सलियों के रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का कब्जा हो गया है. सारंडा बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के टॉप कमांडरों का संपर्क आपस मे टूट गया है. दो वर्ष से माओवादी के टॉप कमांडर आपस में बैठक नहीं कर पाए हैं. माओवादी सारंडा और बूढ़ा पहाड़ के बीच किसी सुरक्षित ठिकाना पर बैठक करना चाहते हैं.

माओवादियों के रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का है कब्जा

माओवादियों के रेड कॉरिडोर सारंडा बूढ़ा पहाड और छकरबंधा करीब 350 किलोमीटर का है. जिसकी सीमा बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से जुड़ी हुई है. माओवादियों के इस रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का कब्जा हो गया है. इस कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों के 70 से अधिक कंपनियां तैनात हैं. इस कॉरिडोर पर माओवादियों ने सुरक्षाबलों के कब्जा के बाद माओवादियों को काफी नुकशान हुआ है. दो वर्षों में 10 से अधिक टॉप कमांडर मारे गए हैं जबकि तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तार हुए हैं. इस कॉरिडोर पर माओवादी कैडर समस्या से जूझने लगे हैं.

क्या है माओवादियों के सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा कॉरिडोर

सारंडा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का मुख्यालय है. जहां से माओवादी बिहार, झारखंड, बंगाल और पूरे नॉर्थ ईस्ट में अपनी गतिविधि का संचालन करते हैं. सारंडा, बूढ़ा पहाड़ से जुड़ा हुआ है जो माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता, बूढ़ा पहाड़ बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है. छकरबंधा माओवादियों के यूनिफाइड कमांड हुआ करता था. सारंडा से माओवादी अपनी नीति निर्धारण करते थे जबकि छकरबंधा से माओवादी अपने आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते थे.

एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा एक्टिव करना चाहता है कॉरिडोर

माओवादीयों के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा रेड कॉरिडोर को एक्टिव करना चाहता है. सारंडा के इलाके में एक करोड़ का इनामी माओवादी मिसिर बेसरा, बूढ़ा पहाड़ के इलाके में टॉप माओवादी छोटू सिंह खरवार, रबिन्द्र गंझू, बूढ़ापहाड़ और छकरबंधा के बीच माओवादी मनोहर गंझू जबकि छकरबंधा के इलाके में टॉप माओवादी नितेश यादव और सुनील यादव का दस्ता सक्रिय है.

पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि माओवादीयों खिलाफ पूरे इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में सूचना तंत्र को मजबूत की गई है और एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले और अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस नक्सली और आपराधिक संगठनों के खिलाफ अभियान चला रही है.

पलामू: माओवादी अपने सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा कॉरिडोर को एक्टिव करना चाहते हैं. सारंडा के टॉप कमांडर सभी के साथ बैठक करना चाहते हैं. माओवादियों के टॉप कमांडर लोकसभा चुनाव से पहले आपस में बड़ी बैठक करना चाहते हैं. माओवादियों के इस मंसूबे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की मिली है.

सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस रेड कॉरिडोर पर हाई अलर्ट किया गया है. दरसअल नक्सलियों के रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का कब्जा हो गया है. सारंडा बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के टॉप कमांडरों का संपर्क आपस मे टूट गया है. दो वर्ष से माओवादी के टॉप कमांडर आपस में बैठक नहीं कर पाए हैं. माओवादी सारंडा और बूढ़ा पहाड़ के बीच किसी सुरक्षित ठिकाना पर बैठक करना चाहते हैं.

माओवादियों के रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का है कब्जा

माओवादियों के रेड कॉरिडोर सारंडा बूढ़ा पहाड और छकरबंधा करीब 350 किलोमीटर का है. जिसकी सीमा बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से जुड़ी हुई है. माओवादियों के इस रेड कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों का कब्जा हो गया है. इस कॉरिडोर पर सुरक्षाबलों के 70 से अधिक कंपनियां तैनात हैं. इस कॉरिडोर पर माओवादियों ने सुरक्षाबलों के कब्जा के बाद माओवादियों को काफी नुकशान हुआ है. दो वर्षों में 10 से अधिक टॉप कमांडर मारे गए हैं जबकि तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तार हुए हैं. इस कॉरिडोर पर माओवादी कैडर समस्या से जूझने लगे हैं.

क्या है माओवादियों के सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा कॉरिडोर

सारंडा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का मुख्यालय है. जहां से माओवादी बिहार, झारखंड, बंगाल और पूरे नॉर्थ ईस्ट में अपनी गतिविधि का संचालन करते हैं. सारंडा, बूढ़ा पहाड़ से जुड़ा हुआ है जो माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता, बूढ़ा पहाड़ बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है. छकरबंधा माओवादियों के यूनिफाइड कमांड हुआ करता था. सारंडा से माओवादी अपनी नीति निर्धारण करते थे जबकि छकरबंधा से माओवादी अपने आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते थे.

एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा एक्टिव करना चाहता है कॉरिडोर

माओवादीयों के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा रेड कॉरिडोर को एक्टिव करना चाहता है. सारंडा के इलाके में एक करोड़ का इनामी माओवादी मिसिर बेसरा, बूढ़ा पहाड़ के इलाके में टॉप माओवादी छोटू सिंह खरवार, रबिन्द्र गंझू, बूढ़ापहाड़ और छकरबंधा के बीच माओवादी मनोहर गंझू जबकि छकरबंधा के इलाके में टॉप माओवादी नितेश यादव और सुनील यादव का दस्ता सक्रिय है.

पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि माओवादीयों खिलाफ पूरे इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में सूचना तंत्र को मजबूत की गई है और एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले और अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस नक्सली और आपराधिक संगठनों के खिलाफ अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों के गढ़ में पहली बार रोड से गुजरेगी पोलिंग पार्टी, इस कॉरिडोर में हो चुके हैं 30 से अधिक नक्सल हमले - Lok Sabha Election 2014

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रेड कॉरिडोर पर नजर, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर झारखंड पुलिस चला रही अभियान - Naxalites in Lok Sabha Election

माओवादियों के रेड कॉरिडोर पर जवानों की निगहबानीः बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से टूटा नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.