ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में माओवादियों का माड़ डिवीजन तबाह, 40 लाख के सात इनामी नक्सली ढेर - ABUJHMAD NAXAL ENCOUNTER

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को लेकर बस्तर आईजी ने बड़ा खुलासा किया है. फोर्स ने जिन सात नक्सलियों को मार गिराया है, वे सभी इनामी हैं.

MAAD DIVISION DESTROYED IN ABUJHMAD
अबूझमाड़ एनकाउंटर में टॉप नक्सल लीडरशिप ढेर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

बस्तर: 12 दिसंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नारायणपुर और बीजापुर की सीमा पर नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने कुल सात नक्सलियों को मार गिराया. सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है. बस्तर आईजी ने सुंदरराज पी ने जगदलपुर में इस एनकाउंटर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को हुए नक्सल एनकाउंटर में नक्सलियों के माड़ डिवीजन को आघात पहुंचाने का काम फोर्स ने किया. कुल सात नक्सली मारे गए थे. जिनकी पहचान हो गई है. सभी सातों नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे और सभी सातों वर्दीधारी माओवादी थे. इन नक्सलियों में पांच पुरुष और दो महिला नक्सली थे.

ओडिशा का नक्सली भी हुआ ढेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में ओडिशा का भी नक्सली मारा गया है. जो अबूझमाड़ में रहकर नक्सली गतिविधियों में शामिल था. नक्सली रामचन्द्र उर्फ कार्तिक के रूप में इसकी पहचान हुई है. इसे दसरू उर्फ जीवन के रूप में भी जाना जाता है. इसके ऊपर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था और यह नक्सलियों का स्टेट कमेटी मेंबर (एससीएम) था. इसके अलावा यह नक्सलियों की ओडिशा स्टेट कमेटी का भी सदस्य था. बस्तर आईजी का दावा है कि कई नक्सली इस ऑपरेशन में घायल हुए हैं.

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में खुलासा (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों के बारे में जानकारी: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में जिन सात नक्सलियों का काम तमाम हुआ है. उनमें 25 लाख से लेकर दो लाख तक के इनामी नक्सली हैं. सभी सातों नक्सलियों पर इनाम घोषित था. बस्तर आईजी ने बताया कि रामचंद्र ऊर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा नक्सली रैनी उर्फ रमिला मडकम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Weapons recovered from Abujhmad
भारी संख्या में हथियार बरामद (ETV BHARAT)
मारे गए नक्सलियों की फुल डिटेल
सातों नक्सली थे इनामी
  1. नक्सली रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन, एससीएम, स्टेट कमेटी मेम्बर, ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य, सचिव पश्चिम ब्यूरो, कुल 25 लाख रुपये का इनाम
  2. नक्सली रैनी उर्फ रमिला मडकम, एसीएम पश्चिम बस्तर (एरिया कमेटी मेंबर), पांच लाख रुपये का इनाम
  3. सोमारी ओयाम, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  4. गुडसा कुच्चा, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  5. रैनू पोयाम, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  6. कमलेश उर्फ कोहला, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  7. सोमारु उर्फ मोटू, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम

मारे गए सभी सातों नक्सली इनामी थे. इनमें से एक नक्सलियों की स्टेट कमेटी मेंबर में शामिल था. उसका नाम रामचन्द्र उर्फ कार्तिक है. उसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं. हमें इस मुठभेड़ में कई घातक हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

भारी संख्या में हथियार बरामद: बस्तर आईजी ने बताया कि अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें दो रायफल थ्री नॉट थी के हैं. दो बीजीएल लॉन्चर मिला है. 12 बोर के दो रायफल मिले हैं. दो भरमार बंदूक मिले हैं.

छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के नक्सली थे पहुंचे: बस्तर आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों को इंटेल मिली थी कि अबूझमाड़ में कल्हाजा और डोंडरबेड़ा के जंगलों में तीन राज्यों के नक्सली पहुंचे हुए हैं. इसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्य के टॉप नक्सली आए थे. इनकी मीटिंग थी. जिसमें सेंट्रल कमेटी समेत कई स्टेट कमेटी के मेंबर भी शामिल हुए थे. इस इंटेल पर हमने ऑपरेशन लॉन्च किया. नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोण्डागांव की फोर्स टीम पहुंची. 10 दिसंबर से यह ऑपरेशन लॉन्च हुआ. 12 दिसंबर को मुठभेड़ हुई. जिसमें हमें सफलता हासिल हुई है.

विदेश में पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे, यहां करते हैं स्कूल का विरोध - विजय शर्मा

बस्तर में नक्सलियों पर डबल एक्शन, सकुमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट

20 रुपए में अनोखी शादी फिक्स, गोरिया जनजाति की परंपरा सोचने पर कर देगी मजबूर

बस्तर: 12 दिसंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नारायणपुर और बीजापुर की सीमा पर नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने कुल सात नक्सलियों को मार गिराया. सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है. बस्तर आईजी ने सुंदरराज पी ने जगदलपुर में इस एनकाउंटर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को हुए नक्सल एनकाउंटर में नक्सलियों के माड़ डिवीजन को आघात पहुंचाने का काम फोर्स ने किया. कुल सात नक्सली मारे गए थे. जिनकी पहचान हो गई है. सभी सातों नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे और सभी सातों वर्दीधारी माओवादी थे. इन नक्सलियों में पांच पुरुष और दो महिला नक्सली थे.

ओडिशा का नक्सली भी हुआ ढेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में ओडिशा का भी नक्सली मारा गया है. जो अबूझमाड़ में रहकर नक्सली गतिविधियों में शामिल था. नक्सली रामचन्द्र उर्फ कार्तिक के रूप में इसकी पहचान हुई है. इसे दसरू उर्फ जीवन के रूप में भी जाना जाता है. इसके ऊपर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था और यह नक्सलियों का स्टेट कमेटी मेंबर (एससीएम) था. इसके अलावा यह नक्सलियों की ओडिशा स्टेट कमेटी का भी सदस्य था. बस्तर आईजी का दावा है कि कई नक्सली इस ऑपरेशन में घायल हुए हैं.

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में खुलासा (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों के बारे में जानकारी: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में जिन सात नक्सलियों का काम तमाम हुआ है. उनमें 25 लाख से लेकर दो लाख तक के इनामी नक्सली हैं. सभी सातों नक्सलियों पर इनाम घोषित था. बस्तर आईजी ने बताया कि रामचंद्र ऊर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा नक्सली रैनी उर्फ रमिला मडकम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Weapons recovered from Abujhmad
भारी संख्या में हथियार बरामद (ETV BHARAT)
मारे गए नक्सलियों की फुल डिटेल
सातों नक्सली थे इनामी
  1. नक्सली रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन, एससीएम, स्टेट कमेटी मेम्बर, ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य, सचिव पश्चिम ब्यूरो, कुल 25 लाख रुपये का इनाम
  2. नक्सली रैनी उर्फ रमिला मडकम, एसीएम पश्चिम बस्तर (एरिया कमेटी मेंबर), पांच लाख रुपये का इनाम
  3. सोमारी ओयाम, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  4. गुडसा कुच्चा, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  5. रैनू पोयाम, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  6. कमलेश उर्फ कोहला, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम
  7. सोमारु उर्फ मोटू, प्लाटून मेंबर, दो लाख रुपये का इनाम

मारे गए सभी सातों नक्सली इनामी थे. इनमें से एक नक्सलियों की स्टेट कमेटी मेंबर में शामिल था. उसका नाम रामचन्द्र उर्फ कार्तिक है. उसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं. हमें इस मुठभेड़ में कई घातक हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

भारी संख्या में हथियार बरामद: बस्तर आईजी ने बताया कि अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें दो रायफल थ्री नॉट थी के हैं. दो बीजीएल लॉन्चर मिला है. 12 बोर के दो रायफल मिले हैं. दो भरमार बंदूक मिले हैं.

छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के नक्सली थे पहुंचे: बस्तर आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों को इंटेल मिली थी कि अबूझमाड़ में कल्हाजा और डोंडरबेड़ा के जंगलों में तीन राज्यों के नक्सली पहुंचे हुए हैं. इसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्य के टॉप नक्सली आए थे. इनकी मीटिंग थी. जिसमें सेंट्रल कमेटी समेत कई स्टेट कमेटी के मेंबर भी शामिल हुए थे. इस इंटेल पर हमने ऑपरेशन लॉन्च किया. नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोण्डागांव की फोर्स टीम पहुंची. 10 दिसंबर से यह ऑपरेशन लॉन्च हुआ. 12 दिसंबर को मुठभेड़ हुई. जिसमें हमें सफलता हासिल हुई है.

विदेश में पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे, यहां करते हैं स्कूल का विरोध - विजय शर्मा

बस्तर में नक्सलियों पर डबल एक्शन, सकुमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट

20 रुपए में अनोखी शादी फिक्स, गोरिया जनजाति की परंपरा सोचने पर कर देगी मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.