ETV Bharat / bharat

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तराखंड आने-जाने वाली ये ट्रेन 5 अगस्त तक रहेंगी कैंसिल, कुछ के बदले गए रूट - Uttarakhand Many trains canceled

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के बड़ी खबर है. देहरादून, हरिद्वार, काठगोदाम और टनकपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को पांच अगस्त तक कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. आप भी परेशानी से बचने के लिए एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें ले...

trains
फाइल फोटो ((IANS))
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 9:59 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के काठगोदाम और देहरादून से चलने वाली कई ट्रेन अगले कुछ दिनों के लिए निरस्त रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते सात जुलाई से 5 अगस्त के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेने रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी. जिसके चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ेगा.

रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस भी इस प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच सिर्फ तीन दिन यानी 23, 27 और 30 जुलाई हो चलेगी, बाकी दिन कैंसिल रहेगी. वहीं अगस्त में भी ये ट्रेन एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. हालांकि इस बीच एक तीन यानी तीन जुलाई को इस ट्रेन को संचालन होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भी यहीं स्थित है. यहां भी 22 जुलाई से लेकर पांच अगस्त तक ये ट्रेन रद्द रहेगी. हालांकि इसी बीच भी 24 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई और चार अगस्त को इस ट्रेन का संचालन होगा.

इसके अलावा 15073 सिंगरौली टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन SGRL-TPU भी एक अगस्त से छह अगस्त के बीच कैंसिल की गई है. ये ट्रेन में हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती है. इसके साथ ही 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त रद्द रहेगी. वहीं 15076 TPU-SKTN टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई से चार अगस्त तक कैंसिल रहेगी.

TPU-SGRL टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त का निरस्त रहेगी. रेलवे के अनुसार हावड़ा से देहरादून को जाने वाली 12369 एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई, एक अगस्त, तीन अगस्त, चार अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट करते हुए लखनऊ से संचालित की जाएगी, जबकि 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त, दो अगस्त, चार अगस्त और पांच अगस्त को शॉर्ट ओरिजेनट करते हुए लखनऊ से हावड़ा को प्रस्थान.

वहीं,12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त को लखनऊ में ओरिजिनेट होगी. वहीं 12328 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 अगस्त को लखनऊ से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.

पढ़ें---

हल्द्वानी: उत्तराखंड के काठगोदाम और देहरादून से चलने वाली कई ट्रेन अगले कुछ दिनों के लिए निरस्त रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते सात जुलाई से 5 अगस्त के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेने रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी. जिसके चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ेगा.

रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस भी इस प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच सिर्फ तीन दिन यानी 23, 27 और 30 जुलाई हो चलेगी, बाकी दिन कैंसिल रहेगी. वहीं अगस्त में भी ये ट्रेन एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. हालांकि इस बीच एक तीन यानी तीन जुलाई को इस ट्रेन को संचालन होगा.

वहीं ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भी यहीं स्थित है. यहां भी 22 जुलाई से लेकर पांच अगस्त तक ये ट्रेन रद्द रहेगी. हालांकि इसी बीच भी 24 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई और चार अगस्त को इस ट्रेन का संचालन होगा.

इसके अलावा 15073 सिंगरौली टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन SGRL-TPU भी एक अगस्त से छह अगस्त के बीच कैंसिल की गई है. ये ट्रेन में हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती है. इसके साथ ही 15075 शक्ति नगर टनकपुर एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त रद्द रहेगी. वहीं 15076 TPU-SKTN टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई से चार अगस्त तक कैंसिल रहेगी.

TPU-SGRL टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस भी 31 जुलाई से पांच अगस्त का निरस्त रहेगी. रेलवे के अनुसार हावड़ा से देहरादून को जाने वाली 12369 एक्सप्रेस ट्रेन भी 31 जुलाई, एक अगस्त, तीन अगस्त, चार अगस्त को शॉर्ट टर्मिनेट करते हुए लखनऊ से संचालित की जाएगी, जबकि 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त, दो अगस्त, चार अगस्त और पांच अगस्त को शॉर्ट ओरिजेनट करते हुए लखनऊ से हावड़ा को प्रस्थान.

वहीं,12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 2 अगस्त को लखनऊ में ओरिजिनेट होगी. वहीं 12328 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 अगस्त को लखनऊ से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.