हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभुलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थल हटाने हटाने के दौरान हुई हिंसा की जांच कई सरकारी एजेंसियां कर रही है. अल्पसंख्यक आयोग भी अपने स्तर से पूरे घटनाक्रम को जांच कर रहा है. उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने दंगा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया है. वहां लोगों से बातचीत भी की गई है. इस पूरी घटना में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिसे वह राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे.
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कुछ व्यक्ति इस पूरे घटनाक्रम में शामिल थे. उनको चिन्हित करना बेहद जरूरी है. यह घटना उत्तराखंड के लिए बेहद शर्मनाक है. भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो इसको लेकर भी हमें प्रयास करने होंगे. इस पूरे मामले में मुख्य अभियुक्त समेत बड़ी संख्या में उपद्रवियों की गिरफ्तारियां हुई है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से समान्य है. अल्पसंख्यक आयोग इस पूरे घटना में कुछ चौंकाने वाली बातें राज्य सरकार को जल्द पेश करेगा.
उन्होंने कहा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना पूरे उत्तराखंड को कलंकित करने वाली घटना है. घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी भी जांच की जा रही है. पूरे मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. खुद वह हल्द्वानी पहुंच घटना की पूरी जानकारी भी ले रहे हैं. घायलों की हाल-चाल भी सीएम धामी ने जाना. उन्होंने कहा अल्पसंख्यक आयोग की जांच में जो रिपोर्ट सामने आई है वह चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
- लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
- हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका