ETV Bharat / bharat

लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाबाधाम से लौट रहे 5 कांवरियों की मौत - road accident in Latehar

5 killed in road accident in Latehar. लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच कांवरियों की मौत हो गई है. हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है. दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Many pilgrims returning from Deoghar died in road accident in Latehar
अस्पताल में इलाज कराते कांवरिया (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:34 AM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास गुरुवार सुबह 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां देवघर से लौट रहे कांवरियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई. इस घटना में पांच कांवरियों की मौत हो गई है. जबकि कई कांवरिया घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 कांवरियों की मौत (ईटीवी भारत)

मृतकों में रंगीली कुमारी, अंजली कुमारी, सविता देवी,शांति देवी और चालक दिलीप उरांव शामिल हैं. जबकि हनेश यादव, चरकु यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव, रीना कुमारी घायल हो गए. इनमें हनेश यादव और चरकु यादव की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के शिकार हुए लोग बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयातांड और हेमपुर चितरपुर के रहने वाले हैं.

दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ और आसपास के गांव के रहने वाले लोग एक सवारी गाड़ी रिजर्व कर देवघर बाबा धाम गए हुए थे. पूजा पाठ करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के पास गुरुवार की सुबह 3 बजे के लगभग अचानक सवारी गाड़ी 11000 वोल्ट वाले बिजली के पोल से जा टकराई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट गया और 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में सवारी गाड़ी आ गई. हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने के कारण सवारी गाड़ी पर सवार चार महिलाएं और गाड़ी के चालक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना के बाद लोगों की चीख -पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने दिखाई तत्परता

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही डीएसपी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत कार्य चलाते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. वहीं इनमें दो लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

इधर इस संबंध में डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

घर पहुंचने से 8 किलोमीटर पहले हो गई घटना

बताया जाता है कि घटनास्थल से मकईयाटांड़ की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है. यानी देवघर से लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद घर पहुंचने से मात्र 8 किलोमीटर पहले कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पांच कांवरियों की जान चली गई. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि घटना गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे की है. आशंका जताई जा रही है कि रात भर गाड़ी चलाने के कारण चालक को झपकी आ गई होगी, इसी कारण यह दुर्घटना हो गई होगी.

सीएम ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार कांवरियों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि 5 कांवरियों की मौत की खबर से मन दुखी है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम - Three people died

पलामू में बेलगाम वाहन ने चरवाहा और मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा एनएच जाम - Shepherd Died In Road Accident

रामगढ़ के मौत की घाटी में फिर भीषण हादसा, ड्राइवर सहित 6 यात्री घायल, 2 घंटे तक जाम रहा एनएच 33 - accident in Chuttupalu valley

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास गुरुवार सुबह 3 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां देवघर से लौट रहे कांवरियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई. इस घटना में पांच कांवरियों की मौत हो गई है. जबकि कई कांवरिया घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 कांवरियों की मौत (ईटीवी भारत)

मृतकों में रंगीली कुमारी, अंजली कुमारी, सविता देवी,शांति देवी और चालक दिलीप उरांव शामिल हैं. जबकि हनेश यादव, चरकु यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव, रीना कुमारी घायल हो गए. इनमें हनेश यादव और चरकु यादव की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के शिकार हुए लोग बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयातांड और हेमपुर चितरपुर के रहने वाले हैं.

दरअसल बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ और आसपास के गांव के रहने वाले लोग एक सवारी गाड़ी रिजर्व कर देवघर बाबा धाम गए हुए थे. पूजा पाठ करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के पास गुरुवार की सुबह 3 बजे के लगभग अचानक सवारी गाड़ी 11000 वोल्ट वाले बिजली के पोल से जा टकराई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट गया और 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में सवारी गाड़ी आ गई. हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने के कारण सवारी गाड़ी पर सवार चार महिलाएं और गाड़ी के चालक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना के बाद लोगों की चीख -पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने दिखाई तत्परता

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही डीएसपी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत कार्य चलाते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. वहीं इनमें दो लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

इधर इस संबंध में डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

घर पहुंचने से 8 किलोमीटर पहले हो गई घटना

बताया जाता है कि घटनास्थल से मकईयाटांड़ की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है. यानी देवघर से लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद घर पहुंचने से मात्र 8 किलोमीटर पहले कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पांच कांवरियों की जान चली गई. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि घटना गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे की है. आशंका जताई जा रही है कि रात भर गाड़ी चलाने के कारण चालक को झपकी आ गई होगी, इसी कारण यह दुर्घटना हो गई होगी.

सीएम ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार कांवरियों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि 5 कांवरियों की मौत की खबर से मन दुखी है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम - Three people died

पलामू में बेलगाम वाहन ने चरवाहा और मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक रखा एनएच जाम - Shepherd Died In Road Accident

रामगढ़ के मौत की घाटी में फिर भीषण हादसा, ड्राइवर सहित 6 यात्री घायल, 2 घंटे तक जाम रहा एनएच 33 - accident in Chuttupalu valley

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.