ETV Bharat / bharat

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar - BUILDING COLLAPSED IN DEOGHAR

Building collapsed in Deoghar. देवघर में हुए मकान हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5 लोग घायल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान कमजोर हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ. एनडीआरएफ की तरफ से राहत कार्य जारी है.

BUILDING COLLAPSED IN DEOGHAR
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 2:26 PM IST

देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र के बमबम पथ पर सीता होटल के पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

जानकारी देते संवाददाता हितेश (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह भवन सीताकांत झा नाम के व्यक्ति का है. तीन मंजिला इस भवन में किराए पर मकान लेकर लोग रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन कमजोर होता जा रहा था. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था. जिस वजह से मकान और भी ज्यादा कमजोर हो गया था. देर शाम हुई बारिश के बाद मकान अचानक अहले सुबह धंस गया. जिस कारण से दूसरे और तीसरे मंजिल पर रह रहे लोग मकान के अंदर फंस गए.

मिली जानकारी के अनुसार अब तक मलबे में फंसे कुल सात लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सुनील यादव, मनीष दत्त और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी का नाम सामने आया है. चार लोगों का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में जारी है.

जानकारी देते उपायुक्त (ईटीवी भारत)

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली वैसे ही एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया, वहीं तीन लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की बात उपायुक्त के द्वारा कही गई थी. फिलहाल मौके पर उपायुक्त मौजूद हैं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.

देवघर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को जानकारी दी थी कि जिन चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया था. उनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इस भवन के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 1994 में इस भवन को बनाया गया था. भवन निर्माण के बाद कई वर्षों से इस भवन की रिपेयरिंग भी नहीं की गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित कई गणमान्य पहुंचे हुए थे.

देवघर भवन हादसा (ईटीवी भारत)

स्थानीय सांसद ने बताया कि देवघर में एनडीआरएफ की एक यूनिट परमानेंट रहती है. इसीलिए जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली. उनके आदेश पर एनडीआरएफ की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. बता दें कि वर्ष 2015 में भी देवघर में दुर्घटना हुई थी जिसके बाद एनडीआरएफ की एक परमानेंट यूनिट देवघर में तैनात रहती है.

ये भी पढ़ेंः

देवघर में गिरा पुराना मकान, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंक, राहत और बचाव कार्य जारी - house collapsed in Deoghar

देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र के बमबम पथ पर सीता होटल के पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

जानकारी देते संवाददाता हितेश (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह भवन सीताकांत झा नाम के व्यक्ति का है. तीन मंजिला इस भवन में किराए पर मकान लेकर लोग रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन कमजोर होता जा रहा था. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था. जिस वजह से मकान और भी ज्यादा कमजोर हो गया था. देर शाम हुई बारिश के बाद मकान अचानक अहले सुबह धंस गया. जिस कारण से दूसरे और तीसरे मंजिल पर रह रहे लोग मकान के अंदर फंस गए.

मिली जानकारी के अनुसार अब तक मलबे में फंसे कुल सात लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सुनील यादव, मनीष दत्त और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी का नाम सामने आया है. चार लोगों का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में जारी है.

जानकारी देते उपायुक्त (ईटीवी भारत)

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली वैसे ही एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. अभी तक चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया, वहीं तीन लोगों के मलबे के अंदर फंसे होने की बात उपायुक्त के द्वारा कही गई थी. फिलहाल मौके पर उपायुक्त मौजूद हैं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.

देवघर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को जानकारी दी थी कि जिन चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया था. उनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इस भवन के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 1994 में इस भवन को बनाया गया था. भवन निर्माण के बाद कई वर्षों से इस भवन की रिपेयरिंग भी नहीं की गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, स्थानीय विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित कई गणमान्य पहुंचे हुए थे.

देवघर भवन हादसा (ईटीवी भारत)

स्थानीय सांसद ने बताया कि देवघर में एनडीआरएफ की एक यूनिट परमानेंट रहती है. इसीलिए जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली. उनके आदेश पर एनडीआरएफ की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. बता दें कि वर्ष 2015 में भी देवघर में दुर्घटना हुई थी जिसके बाद एनडीआरएफ की एक परमानेंट यूनिट देवघर में तैनात रहती है.

ये भी पढ़ेंः

देवघर में गिरा पुराना मकान, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंक, राहत और बचाव कार्य जारी - house collapsed in Deoghar

Last Updated : Jul 7, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.