शिवहर: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के शिवहर से दिल्ली जा रही बस नमस्ते बिहार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई. हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में शिवहर के भी 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
शिवहर के आठ लोगों की मौत: जिलाधिकारी पंकज कुमार ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतक और घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी दिल्ली कमाने जा रहे थे. यहां काम नहीं मिलने के वजह से सभी कल बस से दिल्ली कमाने के लिए जा रहे थे. मृतकों में दीपक कुमार, शिवदयाल पंडित, अनिल राय, सत्येन्द्र राय, भरत राय, हिमांशु, नौशाद आलम और मुर्तजा की मौत की पुष्टि डीएम ने की है.
'दीपक की मौत की सूचना उसकी मां को नहीं दी गई': वहीं दीपक कुमार के परिजन नंदन कुमार ने बताया कि दीपक यहां मजदूरी करता था, लेकिन यहां की कमाई से उसके घर का भरण पोषण नहीं होता था. उसके पिता जी का तबीयत भी खराब रहती है और मां भी हार्ट की पेशेंट है. यह जानकारी हम लोगों को वहां मीडिया के माध्यम से हुआ है.
"अभी हमलोगों ने दीपक के घरवालों को उसकी मौत की सूचना नहीं दी है. उसकी मां दिल की मरीज है और उनसे हमने मौत की खबर छुपाकर रखी है. बहुत ही दुखद घटना है. पूरे बिहार से जो मजदूरों का पलायन होता है इसको सरकार देख नहीं पाती है."- नंदन कुमार, दीपक कुमार के परिजन
आठ लोगों की हुई मौत- डीएम: वहीं जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शिवहर से दिल्ली जा रही बस उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वहां से जिला प्रशासन के टच में हैं, हम लोग लगातार बात कर रहे हैं. डीएम उन्नाव से हमारी बात हुई है. 18 घायलों की सूची प्राप्त हुई है और उसमें शिवहर के भी निवासी हैं. आठ लोगों की मौत का कंफर्मेशन हुआ है, वह शिवहर के ही निवासी हैं उनको परिजनों को सूचना दे दी गई है.
"हमलोगों ने यहां से भी डीटीओ को भेजा है वह प्राप्त करें कि कितने लोग बस में शिवहर से सवार हुए और कितने बजे बस खुली थी. बाकी उसका परमिट वगैरह का वैद्यता अबलेवल है या नहीं जांच करने के लिए आदेश दिया गया है और जांच होने के बाद संबंधित बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."- पंकज कुमार, जिलाधिकारी