ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: नासिक में 200 फीट गहरी खाई में गिरा दूध टैंकर, 5 लोगों की मौत, चार अन्य घायल - Nashik Accident - NASHIK ACCIDENT

Nashik Accident: नासिक जिले में नासिक-मुंबई हाईवे पर न्यू कसारा घाट क्षेत्र में एक दूध टैंकर करीब 200 से 250 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Nashik accident in Kasara ghat as milk tanker fell into valley Five people death
नासिक में 200 फीट गहरी खाई में गिरा दूध टैंकर, 5 लोगों की मौत, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 9:53 PM IST

नासिक/ठाणे: महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एक दूध टैंकर भीषण दुर्घटना के कारण गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा नवीन कसारा घाट के पास हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले के सिन्नर से दूध लेकर एक टैंकर मुंबई जा रहा था. रविवार दोपहर नासिक-मुंबई हाईवे पर न्यू कसारा घाट क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया. टैंकर के करीब 200 से 250 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही थीं. रस्सी की मदद से आपदा प्रबंधन दल के कर्मी नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस द्वारा तत्काल कसारा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपदा प्रबंधन दल के कर्मियों ने पांच शवों को निकालने के साथ 4 घायलों को बचाया. घायलों को नरेंद्र महाराज एम्बुलेंस के जरिये स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया. शवों को एक निजी एम्बुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी मिलिंद शिंदे, तहसीलदार परमेश्वर कासुले, हाईवे के डीवाईएसपी प्रदीप मैराले, कसारा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सुनील बछाओ और राजमार्ग पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें- कुत्ते की मौत पर मालिक ने किया श्राद्ध, 400 लोगों को कराया भोज, परिवार के सदस्य की तरह किया था अंतिम संस्कार

नासिक/ठाणे: महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एक दूध टैंकर भीषण दुर्घटना के कारण गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा नवीन कसारा घाट के पास हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले के सिन्नर से दूध लेकर एक टैंकर मुंबई जा रहा था. रविवार दोपहर नासिक-मुंबई हाईवे पर न्यू कसारा घाट क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया. टैंकर के करीब 200 से 250 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही थीं. रस्सी की मदद से आपदा प्रबंधन दल के कर्मी नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस द्वारा तत्काल कसारा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपदा प्रबंधन दल के कर्मियों ने पांच शवों को निकालने के साथ 4 घायलों को बचाया. घायलों को नरेंद्र महाराज एम्बुलेंस के जरिये स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया. शवों को एक निजी एम्बुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी मिलिंद शिंदे, तहसीलदार परमेश्वर कासुले, हाईवे के डीवाईएसपी प्रदीप मैराले, कसारा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सुनील बछाओ और राजमार्ग पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें- कुत्ते की मौत पर मालिक ने किया श्राद्ध, 400 लोगों को कराया भोज, परिवार के सदस्य की तरह किया था अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.