ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: बिल्ली को बचाने के लिए छह लोग बायोगैस चेंबर में उतरे, दम घुटने से पांच की मौत - Five Died in Ahmednagar

Five Died in Ahmednagar: स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कुएं की तरह बने चेंबर में फंस गए थे. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य को बचा लिया गया है.

Five Died in Ahmednagar
अहमदनगर हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 2:34 PM IST

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि नेवासे तालुका के वाकाडी गांव में एक बिल्ली गोबरगैस के चेंबर में गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए छह लोग चेंबर में उतरे थे, जिनमें से पांच लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान माणिकराव गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), अनिल बापूराव काले (58), विशाल अनिल काले (23) और बाबासाहेब पवार (35) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कुएं की तरह बने चेंबर में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य को बचा लिया गया है, जो अस्पताल में भर्ती है. वहीं सूचना मिलने पर नेवासे थाने के पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे.

दम घुटने से हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्ली को बचाने के लिए पहले विशाल काले बायोगैस चेंबर में उतरा और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उसे बचाने के लिए पांच अन्य लोग चेंबर में उतरे और सभी बेहोश हो गए. इनमें से पांच की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई. जबकि छठे व्यक्ति विजय माणिक काले का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम परस गया.

ये भी पढ़ें- शर्ट के तीन बटन खुले थे, मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया!

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि नेवासे तालुका के वाकाडी गांव में एक बिल्ली गोबरगैस के चेंबर में गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए छह लोग चेंबर में उतरे थे, जिनमें से पांच लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान माणिकराव गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), अनिल बापूराव काले (58), विशाल अनिल काले (23) और बाबासाहेब पवार (35) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कुएं की तरह बने चेंबर में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य को बचा लिया गया है, जो अस्पताल में भर्ती है. वहीं सूचना मिलने पर नेवासे थाने के पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे.

दम घुटने से हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्ली को बचाने के लिए पहले विशाल काले बायोगैस चेंबर में उतरा और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उसे बचाने के लिए पांच अन्य लोग चेंबर में उतरे और सभी बेहोश हो गए. इनमें से पांच की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई. जबकि छठे व्यक्ति विजय माणिक काले का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम परस गया.

ये भी पढ़ें- शर्ट के तीन बटन खुले थे, मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया!

Last Updated : Apr 10, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.