कल्लाकुरिची: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची शहर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों को तबीयत बिगड़ने के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात दिहाड़ी मजदूरों ने शराब तस्करों द्वारा बेची जा रही अवैध शराब का सेवन किया. घर पहुंचने पर उनमें से अधिकांश ने चक्कर आना, सिरदर्द, उल्टी, जी मिचलाना, पेट दर्द और आंखों में जलन की शिकायत की. परिवार के सदस्य उन्हें एक निजी अस्पताल और कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताय कि अभी 20 से अधिक लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जबकि 10 से अधिक को पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) में रेफर किया गया हैं.
शराब में मिलाया गया था मेथनॉल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित मजदूरों के खून के नमूने लेकर उन्हें विल्लुपुरम और जिपमेर की फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया है कि शराब में मेथनॉल मिलाया गया था.
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंत्री ईवी वेलु और एम सुब्रमण्यम को मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कल्लाकुरिची अस्पताल जाने को कहा है. साथ ही सीएम स्टालिन ने सीबीसीआईडी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
कई अधिकारियों पर गिरी गाज
घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर श्रवण कुमार का तबादला कर दिया गया है. एमएस प्रसाद को कल्लाकुरिची का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. कल्लाकुरिची जिले के पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया गया है और रजत चतुर्वेदी को कल्लाकुरिची का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला निषेध प्रवर्तन इकाई से संबंधित पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- WATCH: भैंस ने महिला को सड़क पर कई मीटर तक घसीटा, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने