ETV Bharat / bharat

PM के कन्याकुमारी दौरे पर सियासी "दंगल"...RJD सांसद के बयान पर खट्टर ने किया पलटवार - Lok sabha Election 2024

Manohar Lal Khattar counterattack on RJD MP Manoj Jha statement on PM Narendra Modi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी जाने वाले हैं. ऐसे में आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें वहां बिना किसी कैमरे के मेडिटेशन के लिए जाना चाहिए. मनोज कुमार झा के इस बयान पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में बोगस वोटिंग पर बोलते हुए कहा है कि प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं. बोगस वोटिंग के मामले में जिम्मेदारों पर चुनाव के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Manohar Lal Khattar counterattack on RJD MP Manoj Jha statement on PM Narendra Modi Kanyakumari visit Lok sabha Election 2024
PM के कन्याकुमारी दौरे पर सियासी "दंगल" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 29, 2024, 6:12 PM IST

करनाल : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी जाने वाले हैं. अब तक के शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में ध्यान लगाने वाले हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी में उसी शिला पर ध्यान लगाएंगे जिस पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. वहीं इस पर सियासत भी अभी से शुरू हो गई है. RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बिना किसी कैमरे के वहां पर मेडिटेशन करना चाहिए जिससे उन्हें अपनी भाषा के इस्तेमाल पर चिंतन का वक्त मिलेगा.

"पीएम के बारे में ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं" : आरजेडी सांसद मनोज झा के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पीएम मोदी पिछले दो महीने से पूरे देश में घूम रहे हैं. ऐसे में अगर वे ध्यान के लिए दो दिन के लिए वहां जाना चाह रहे हैं तो वे जाएंगे. उन्हें कौन रोक सकता है. सभी पार्टियों के लोग ऐसा करते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है. काफी वक्त तक काम में बिज़ी रहने के बाद सभी कहीं ना कहीं जाते हैं. ऐसे में व्यक्तिगत तौर पर ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं है.

"पीएम के बारे में ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं" (Etv Bharat)

"प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं" : वहीं मनोहर लाल खट्टर से जब हरियाणा में कई जगहों पर बोगस वोटिंग के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि कुछ जगहों पर बोगस वोटिंग की शिकायतें आई हैं. इसके अलावा उसमें प्रशासन के लोगों की मिलीभगत भी है, अगर वो सिद्ध हो जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन में भी कुछ काली भेड़ें होती हैं, जिनके बारे में बाद में पता लगता है.

"प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : CCTV में "मर्डर"...होटल में खाना खा रहे शख्स की बदमाशों ने कर डाली हत्या

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हीट वेव का कहर जारी, सिरसा में पारा 50 डिग्री के पार, देश का दूसरा सबसे गर्म जिला

करनाल : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी जाने वाले हैं. अब तक के शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में ध्यान लगाने वाले हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी में उसी शिला पर ध्यान लगाएंगे जिस पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. वहीं इस पर सियासत भी अभी से शुरू हो गई है. RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बिना किसी कैमरे के वहां पर मेडिटेशन करना चाहिए जिससे उन्हें अपनी भाषा के इस्तेमाल पर चिंतन का वक्त मिलेगा.

"पीएम के बारे में ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं" : आरजेडी सांसद मनोज झा के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पीएम मोदी पिछले दो महीने से पूरे देश में घूम रहे हैं. ऐसे में अगर वे ध्यान के लिए दो दिन के लिए वहां जाना चाह रहे हैं तो वे जाएंगे. उन्हें कौन रोक सकता है. सभी पार्टियों के लोग ऐसा करते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है. काफी वक्त तक काम में बिज़ी रहने के बाद सभी कहीं ना कहीं जाते हैं. ऐसे में व्यक्तिगत तौर पर ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं है.

"पीएम के बारे में ऐसी बयानबाज़ी ठीक नहीं" (Etv Bharat)

"प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं" : वहीं मनोहर लाल खट्टर से जब हरियाणा में कई जगहों पर बोगस वोटिंग के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि कुछ जगहों पर बोगस वोटिंग की शिकायतें आई हैं. इसके अलावा उसमें प्रशासन के लोगों की मिलीभगत भी है, अगर वो सिद्ध हो जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन में भी कुछ काली भेड़ें होती हैं, जिनके बारे में बाद में पता लगता है.

"प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : CCTV में "मर्डर"...होटल में खाना खा रहे शख्स की बदमाशों ने कर डाली हत्या

ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हीट वेव का कहर जारी, सिरसा में पारा 50 डिग्री के पार, देश का दूसरा सबसे गर्म जिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.