ETV Bharat / bharat

मानसखंड मंदिरों के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से टनकपुर पहुंचे पर्यटक, पारंपरिक तरीके से हुआ यात्रियों का भव्य स्वागत - uttarakhand manaskhand temples - UTTARAKHAND MANASKHAND TEMPLES

Manaskhand Express Bharat Gaurav Tourist Train टनकपुर पहुंची मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के यात्रियों का स्थानीय लोगों व पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया. जहां उतरने के बाद यात्रियों को धार्मिक व पर्यटक स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा. इस दौरान यात्रा को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:19 PM IST

पारंपरिक तरीके से हुआ यात्रियों का भव्य स्वागत

खटीमा (उत्तराखंड): उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मानसखंड तीर्थयात्रा के 280 यात्रियों को पुणे से लेकर पहली मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बुधवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने छोलिया नृत्य के साथ ही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं ट्रेन प्रथम चरण में आज 280 यात्रियों को लेकर सात दिवसीय यात्रा पर टनकपुर पहुंची है.

यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंची ट्रेन: उत्तराखंड की धामी सरकार के द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी पौराणिक कालीन छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़कर मानसखंड यात्रा का संचालन शुरू किया गया है. जिसके तहत पहले 280 यात्रियों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस सोमवार 22 अप्रैल को पुणे से चली थी. जोकि बुधवार की सुबह 11 बजे उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् ने भारतीय रेलवे विभाग और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थापित उन देव स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिन स्थानों के पौराणिक महत्व के बारे में लोग कम जानते हैं.

यात्रि मंदिरों और टूरिस्ट स्थलों के करेंगे दर्शन: इसलिए यह मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटक ट्रेन शुरू की है. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में आज 280 यात्रियों की सात दिवसीय यात्रा का स्वागत किया गया. पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से निजी वाहनों का प्रबंध किया गया है. पर्यटक इस यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मंदिर, चंपावत के चाय बागान, मायावती आश्रम लोहाघाट, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोरड़ी, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे. प्रथम चरण की यात्रा पर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उनका यह सफर बहुत सुखद रहा है. ट्रेन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. यात्रियों की सभी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी यात्री मानसखंड यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए.बता दें कि मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पुणे से शुरू हुई है.

पढ़ें-

पारंपरिक तरीके से हुआ यात्रियों का भव्य स्वागत

खटीमा (उत्तराखंड): उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मानसखंड तीर्थयात्रा के 280 यात्रियों को पुणे से लेकर पहली मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बुधवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने छोलिया नृत्य के साथ ही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं ट्रेन प्रथम चरण में आज 280 यात्रियों को लेकर सात दिवसीय यात्रा पर टनकपुर पहुंची है.

यात्रियों को लेकर टनकपुर पहुंची ट्रेन: उत्तराखंड की धामी सरकार के द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के सभी पौराणिक कालीन छोटे-बड़े मंदिरों को जोड़कर मानसखंड यात्रा का संचालन शुरू किया गया है. जिसके तहत पहले 280 यात्रियों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस सोमवार 22 अप्रैल को पुणे से चली थी. जोकि बुधवार की सुबह 11 बजे उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. टनकपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् ने भारतीय रेलवे विभाग और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के सहयोग से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थापित उन देव स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिन स्थानों के पौराणिक महत्व के बारे में लोग कम जानते हैं.

यात्रि मंदिरों और टूरिस्ट स्थलों के करेंगे दर्शन: इसलिए यह मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटक ट्रेन शुरू की है. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में आज 280 यात्रियों की सात दिवसीय यात्रा का स्वागत किया गया. पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से निजी वाहनों का प्रबंध किया गया है. पर्यटक इस यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मंदिर, चंपावत के चाय बागान, मायावती आश्रम लोहाघाट, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोरड़ी, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे. प्रथम चरण की यात्रा पर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उनका यह सफर बहुत सुखद रहा है. ट्रेन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. यात्रियों की सभी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी यात्री मानसखंड यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए.बता दें कि मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पुणे से शुरू हुई है.

पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.