ETV Bharat / bharat

अजगर को चूम रहा था युवक, फिर जो हुआ डरा देगा, देखें वीडियो - SNAKE ATTACK VIDEO

अजगर से खिलवाड़ एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. देखिए पूरा वीडियो

Kissing a python proved costly for the young man
अजगर को चूमना युवक को पड़ा महंगा (X @pmali1988)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2024, 4:29 PM IST

हैदराबाद : अजगर से खिलवाड़ एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक अजगर को पकड़े हुए है और उसे चूमने की कोशिश करता है. हालांकि उसकी नतीजा काफी बुरा होता है.

वायरल वीडियो में युवक अजगर को हाथ में पकड़े हुए है और किसी दूसरे व्यक्ति से अपना वीडियो बनवा रहा है. इसी दौरान युवक अजगह के पास अपना मुंह लाता तो अजगर युवक पर हमला कर देता है. इतना ही नहीं अजगर अपने मुंह से युवक के चेहरे को कसकर पकड़ लेता है और अपने नुकीले दांत को चुभा देता है.

अजगर ने युवक के मुंह को पकड़ा

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि अजगर के द्वारा युवक के मुंह को काफी पकड़ लिया गया है और उसने अपने दांत काफी तेज चुभा दिए. हालांकि युवक अजगर को दूर करने का प्रयास करता दिख रहा है, परंतु अजगर के मुंह को अपने फेस से अगल नहीं कर पा रहा है. वहीं अजगह के दांत युवक के गाल में घुसे हुए हैं.

लोग कर रहे कमेंट्स

इतना ही नहीं वीडियो में युवक छटपटाता दिखाई पड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद लोग इस पर अपने कमेंट्स कर बता हैं कि किसी भी जानवर के साथ मजाक करना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 2 मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

हैदराबाद : अजगर से खिलवाड़ एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक अजगर को पकड़े हुए है और उसे चूमने की कोशिश करता है. हालांकि उसकी नतीजा काफी बुरा होता है.

वायरल वीडियो में युवक अजगर को हाथ में पकड़े हुए है और किसी दूसरे व्यक्ति से अपना वीडियो बनवा रहा है. इसी दौरान युवक अजगह के पास अपना मुंह लाता तो अजगर युवक पर हमला कर देता है. इतना ही नहीं अजगर अपने मुंह से युवक के चेहरे को कसकर पकड़ लेता है और अपने नुकीले दांत को चुभा देता है.

अजगर ने युवक के मुंह को पकड़ा

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि अजगर के द्वारा युवक के मुंह को काफी पकड़ लिया गया है और उसने अपने दांत काफी तेज चुभा दिए. हालांकि युवक अजगर को दूर करने का प्रयास करता दिख रहा है, परंतु अजगर के मुंह को अपने फेस से अगल नहीं कर पा रहा है. वहीं अजगह के दांत युवक के गाल में घुसे हुए हैं.

लोग कर रहे कमेंट्स

इतना ही नहीं वीडियो में युवक छटपटाता दिखाई पड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद लोग इस पर अपने कमेंट्स कर बता हैं कि किसी भी जानवर के साथ मजाक करना कितना खतरनाक हो सकता है. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 2 मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.