ETV Bharat / bharat

कानों में चुभे पड़ोसी के खर्राटे, शख्स ने बुला डाली पुलिस, जानिए आगे क्या हुआ? - Neighbour Snoring in Rudrapur

Man Called Police on Neighbour Snoring in Rudrapur एक पड़ोसी का खर्राटा दूसरे पड़ोसी के कान में इस कदर चुभा कि उसने तैश में आकर 112 डायल कर पुलिस बुला ली. फिर क्या था, पुलिस दोनों पड़ोसियों को थाने ले गई. जानिए फिर आगे क्या हुआ?

Man Called Police After Disturbed By Neighbour Snoring
ट्रांजिट कैंप पुलिस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:51 PM IST

खर्राटे से परेशान शख्स ने बुलाई पुलिस

रुद्रपुर (उत्तराखंड): जोर-जोर से खर्राटे मार कर सोने की वजह से एक शख्स को थाने के चक्कर लगाने पड़ गए. हुआ यूं कि उसके खर्राटे से परेशान होकर पड़ोसी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां से पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई. देर रात तक यह ड्रामा चलता रहा. किसी तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया.

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप में एक शख्स को पड़ोसी के खर्राटे इतने बुरे लगे कि उसने 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पड़ोसी आपस में झगड़ रहे थे. साथ ही दोनों के बीच जमकर गाली गलौज भी चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत लिया और थाने में बैठा दिया. जहां देर रात दोनों को समझाने के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, मामला बीती देर रात का है. जहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक शख्स ने 112 में फोन कर सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाला शख्स जोर-जोर से खर्राटे मार कर सो रहा है. जिससे उसकी नींद प्रभावित हो रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही थी. जबकि, आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देख रहे थे. ऐसे में पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई.

"बीतेदेर रात 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जिसमें एक शख्स ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी जोर-जोर से खर्राटे मार रहा है. जिस कारण उसकी नींद खराब हो रही है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसके अलावा ये भी पता चला है कि दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. जिसकी वजह से शख्स ने गलत सूचना दी थी. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है." - निहारिका तोमर, सीओ सिटी, रुद्रपुर

एक तिहाई लोग हैं इसके शिकार: एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक तिहाई लोग नाक बजने की समस्या से परेशान हैं. इसमें करीब 80 फीसदी लोग अपना इलाज नहीं कराते. बाकी लोग टेस्ट और श्वास रोग विभागों में जाकर अपना इलाज कराते हैं. खर्राटा नाक की हड्डी बढ़ने, मोटापा या अधिक वजन होने, सोने की पोजीशन, नासिका मार्ग अवरुद्ध होने, धूम्रपान और शराब की लत आदि की वजह से खर्राटे आते हैं. खर्राटों का और एक कारण स्लीप एपनिया है. यह एक स्लीप डिसऑर्डर है, जिसमें बार-बार सांस रुकती है और फिर से शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

खर्राटे से परेशान शख्स ने बुलाई पुलिस

रुद्रपुर (उत्तराखंड): जोर-जोर से खर्राटे मार कर सोने की वजह से एक शख्स को थाने के चक्कर लगाने पड़ गए. हुआ यूं कि उसके खर्राटे से परेशान होकर पड़ोसी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां से पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई. देर रात तक यह ड्रामा चलता रहा. किसी तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया.

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप में एक शख्स को पड़ोसी के खर्राटे इतने बुरे लगे कि उसने 112 में फोन कर पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पड़ोसी आपस में झगड़ रहे थे. साथ ही दोनों के बीच जमकर गाली गलौज भी चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत लिया और थाने में बैठा दिया. जहां देर रात दोनों को समझाने के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, मामला बीती देर रात का है. जहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक शख्स ने 112 में फोन कर सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाला शख्स जोर-जोर से खर्राटे मार कर सो रहा है. जिससे उसकी नींद प्रभावित हो रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही थी. जबकि, आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देख रहे थे. ऐसे में पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई.

"बीतेदेर रात 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जिसमें एक शख्स ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी जोर-जोर से खर्राटे मार रहा है. जिस कारण उसकी नींद खराब हो रही है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसके अलावा ये भी पता चला है कि दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. जिसकी वजह से शख्स ने गलत सूचना दी थी. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है." - निहारिका तोमर, सीओ सिटी, रुद्रपुर

एक तिहाई लोग हैं इसके शिकार: एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक तिहाई लोग नाक बजने की समस्या से परेशान हैं. इसमें करीब 80 फीसदी लोग अपना इलाज नहीं कराते. बाकी लोग टेस्ट और श्वास रोग विभागों में जाकर अपना इलाज कराते हैं. खर्राटा नाक की हड्डी बढ़ने, मोटापा या अधिक वजन होने, सोने की पोजीशन, नासिका मार्ग अवरुद्ध होने, धूम्रपान और शराब की लत आदि की वजह से खर्राटे आते हैं. खर्राटों का और एक कारण स्लीप एपनिया है. यह एक स्लीप डिसऑर्डर है, जिसमें बार-बार सांस रुकती है और फिर से शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.