ETV Bharat / bharat

झारखंड के शख्स को फेसबुक पर रील्स देखना पड़ गया महंगा, खाते से उड़ा लिए 1.40 करोड़ रुपये, हैदराबाद में धराया साइबर अपराधी - Cyber crime in Ranchi - CYBER CRIME IN RANCHI

झारखंड में एक शख्स फेसबुक पर रील्स देखना महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने शख्स के खाते से 1.40 करोड़ रुपए उड़ा लिए. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

CYBER CRIME IN RANCHI
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 2, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 5:53 PM IST

रांची: फेसबुक पर रील्स देखना एक ट्रेंड सा बन गया है. फुर्सत के वक्त हर तबके के ज्यादातर लोग रील्स देखते नजर आते हैं. झारखंड के एक शख्स के लिए रील्स देखने की आदत महंगी साबित हुई. ट्रेडिंग के जरिए मुनाफे का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.40 करोड़ रु. ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित ने 19 मई 2024 को रांची के साइबर क्राइम थाना में शिकायत की. इस आधार पर दर्ज कांड संख्या 140/2024 की जांच करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड, रांची की टीम ने मकिरेड्डा सुजीत कुमार नामक साइबर अपराधी को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित रंगारेड्डी से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में इंडिया साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) और तेलंगाना पुलिस ने भी सहयोग किया.

हैदराबाद में बैठकर कैसे की साइबर ठगी

जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता को फेसबुक पर रील्स देखते वक्त एक लिंक पर नजर पड़ी थी. लिंक क्लिक करने पर एक एप्लीकेशन Appollo Global Management डाउनलोड हुआ. रजिस्टर करने पर कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी ने व्हाट्सएप पर फोन कर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालकर निवेश करने का लालच दिया. पैसे ट्रांसफर करने पर डाउनलोड एप पर शिकायतकर्ता को फेक प्रॉफिट नजर आता था. इसी आधार पर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कुल 1.40 करोड़ ट्रांसफर करवा लिए.

साइबर अपराधी तक कैसे पहुंची सीआईडी की टीम

जांच में प्रोप्राइटरशिप फर्म के नाम पर बने कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन का IP का सर्वर दुबई में पाया गया. जांच के दौरान 14C और तेलंगाना पुलिस के सहयोग से हैदराबाद के रंगारेड्डी में सरुरनगर थाना क्षेत्र के भाग्यनगर कॉलोनी से साइबर अपराधी मकिरेड्डी सुजीत कुमार ने दबोच लिया गया. उसके पास से फार्म खोलने के लिए रेंटल एग्रीमेंट, उद्योग रजिस्ट्रेशन, आधार पर पैन कार्ड जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही ठगी में इस्तेमाल कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियर समेत कई व्हाट्सएप चैट भी जब्त किए गए हैं.

जांच में पता चला है कि Appollo Global Management के एसबीआई में A/c-42816837564 के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कुल 94 शिकायतें दर्ज हैं. इस कांड में सिर्फ 20 दिन के भीतर 4.60 करोड़ रु. क्रेडिट हुए हैं. इस मामले में पीड़ित के खाते में 420.62 लाख रु. वापस करा दिए गये हैं.

मकिरेड्डी सुजीत कुमार का कनेक्शन

जांच में पता चला है कि अपने खाते का इस्तेमाल कर आंध्र प्रदेश में 06, असम में 01, गुजरात में 05, हरियाणा में 04, केरल में 03, कर्नाटक में 07, महाराष्ट्र में 14, पंजाब में 02, राजस्थान में 04, तमिलनाडु में 03, उत्तर प्रदेश में 07, पश्चिम बंगाल में 12, छत्तीसगढ़ में 09, उत्तराखंड में 02, तेलंगाना में 10, हिमाचल प्रदेश में 01, ओडिशा में 01 और झारखंड में 03 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

किस तरह के लिंक से बचना चाहिए

अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से बताया गया है कि व्हाट्सएप, टेलीग्राफ और गूगल एप के माध्यम से भेजे जाने वाले इंवेस्टमेंट ऑफर से संबंधित प्रचार से जुड़े लिंक पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना चाहिए. इस तरह के लिंक के जरिए किसी भी वेब पोर्टल या एप्लिकेशन लिंक पर रजिस्टर नहीं करना चाहिए. इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए मिलने वाले बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करना चाहिए. फिर भी अगर जालसाजी के शिकार हो गये तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

वेबसाइट पर सर्च करना पड़ रहा भारी, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हो रहे साइबर ठगी का शिकार! मोबाइल हैक कर बैंक खातों से गायब हो रहे रुपए - PM Kisan Samman Nidhi Yojana

रांची: फेसबुक पर रील्स देखना एक ट्रेंड सा बन गया है. फुर्सत के वक्त हर तबके के ज्यादातर लोग रील्स देखते नजर आते हैं. झारखंड के एक शख्स के लिए रील्स देखने की आदत महंगी साबित हुई. ट्रेडिंग के जरिए मुनाफे का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.40 करोड़ रु. ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित ने 19 मई 2024 को रांची के साइबर क्राइम थाना में शिकायत की. इस आधार पर दर्ज कांड संख्या 140/2024 की जांच करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड, रांची की टीम ने मकिरेड्डा सुजीत कुमार नामक साइबर अपराधी को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित रंगारेड्डी से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में इंडिया साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) और तेलंगाना पुलिस ने भी सहयोग किया.

हैदराबाद में बैठकर कैसे की साइबर ठगी

जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता को फेसबुक पर रील्स देखते वक्त एक लिंक पर नजर पड़ी थी. लिंक क्लिक करने पर एक एप्लीकेशन Appollo Global Management डाउनलोड हुआ. रजिस्टर करने पर कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी ने व्हाट्सएप पर फोन कर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालकर निवेश करने का लालच दिया. पैसे ट्रांसफर करने पर डाउनलोड एप पर शिकायतकर्ता को फेक प्रॉफिट नजर आता था. इसी आधार पर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कुल 1.40 करोड़ ट्रांसफर करवा लिए.

साइबर अपराधी तक कैसे पहुंची सीआईडी की टीम

जांच में प्रोप्राइटरशिप फर्म के नाम पर बने कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन का IP का सर्वर दुबई में पाया गया. जांच के दौरान 14C और तेलंगाना पुलिस के सहयोग से हैदराबाद के रंगारेड्डी में सरुरनगर थाना क्षेत्र के भाग्यनगर कॉलोनी से साइबर अपराधी मकिरेड्डी सुजीत कुमार ने दबोच लिया गया. उसके पास से फार्म खोलने के लिए रेंटल एग्रीमेंट, उद्योग रजिस्ट्रेशन, आधार पर पैन कार्ड जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही ठगी में इस्तेमाल कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियर समेत कई व्हाट्सएप चैट भी जब्त किए गए हैं.

जांच में पता चला है कि Appollo Global Management के एसबीआई में A/c-42816837564 के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कुल 94 शिकायतें दर्ज हैं. इस कांड में सिर्फ 20 दिन के भीतर 4.60 करोड़ रु. क्रेडिट हुए हैं. इस मामले में पीड़ित के खाते में 420.62 लाख रु. वापस करा दिए गये हैं.

मकिरेड्डी सुजीत कुमार का कनेक्शन

जांच में पता चला है कि अपने खाते का इस्तेमाल कर आंध्र प्रदेश में 06, असम में 01, गुजरात में 05, हरियाणा में 04, केरल में 03, कर्नाटक में 07, महाराष्ट्र में 14, पंजाब में 02, राजस्थान में 04, तमिलनाडु में 03, उत्तर प्रदेश में 07, पश्चिम बंगाल में 12, छत्तीसगढ़ में 09, उत्तराखंड में 02, तेलंगाना में 10, हिमाचल प्रदेश में 01, ओडिशा में 01 और झारखंड में 03 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

किस तरह के लिंक से बचना चाहिए

अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से बताया गया है कि व्हाट्सएप, टेलीग्राफ और गूगल एप के माध्यम से भेजे जाने वाले इंवेस्टमेंट ऑफर से संबंधित प्रचार से जुड़े लिंक पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना चाहिए. इस तरह के लिंक के जरिए किसी भी वेब पोर्टल या एप्लिकेशन लिंक पर रजिस्टर नहीं करना चाहिए. इन्वेस्टमेंट के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए मिलने वाले बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करना चाहिए. फिर भी अगर जालसाजी के शिकार हो गये तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

वेबसाइट पर सर्च करना पड़ रहा भारी, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हो रहे साइबर ठगी का शिकार! मोबाइल हैक कर बैंक खातों से गायब हो रहे रुपए - PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Last Updated : Jul 2, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.