कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आईसीडीएस सहायकों का मासिक वेतन बढ़ा दिया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब प्रधानमंत्री महानगर के बाहरी इलाके बारासात में नारी शक्ति सम्मान समावेश नामक भाजपा रैली को संबोधित की. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा, 'आशा का मासिक पारिश्रमिक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 750 रुपये बढ़ाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत महिलाएं हमारे लिए बहुत काम करती हैं और वे हमारा गौरव हैं. उनके प्रयासों को स्वीकार करते हुए, हमने उनके मासिक वेतन को 750 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. पहले उन्हें प्रति माह 8,250 रुपये मिलते थे. इस बढ़ोतरी के साथ उन्हें पारिश्रमिक के रूप में 9,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.'
राज्य सरकार ने बजट सत्र के दौरान इस बढ़ोतरी की घोषणा की थी, लेकिन तारीख पर चुप्पी साध ली. आज मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बढ़ा हुआ पारिश्रमिक एक अप्रैल तक दे दिया जायेगा. ममता ने कहा, 'हमने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक पारिश्रमिक में भी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पहले उन्हें 6,000 रुपये प्रति माह मिलते थे. हमने इसे 500 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है और इस वृद्धि के साथ, उन्हें अब 6,500 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा.' मुख्यमंत्री ने देर रात ऐलान किया था कि वह आज सुबह 10 बजे बड़ा ऐलान करेंगी. यह घोषणा एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आई थी. उनकी घोषणा की सामग्री पर काफी अटकलें लगाई थीं.