ETV Bharat / bharat

'झूठ की राजनीति करते हैं पीएम मोदी'- किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Kharge rally in Kishanganj लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का चुनाव आज 19 अप्रैल को संपन्न हो गया. अब दूसरे फेज में सीमांचल की सीटों पर वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन बिहार में एक मात्र जिस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी वो किशनगंज ही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सीट के लिए प्रचार करने किशनगंज पहुंचे. पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें 'झूठों का सरदार' बताया. पढ़ें, विस्तार से.

मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 7:28 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस.

किशनगंज: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार 19 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने किशनगंज पहुंचे. किशनगंज में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मो. जावेद आलम के लिए वोट मांगे. यहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उनपर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए झूठों का सरदार बताया. किशनगंज के लोहा गाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव जम्हूरियत को बचाने के साथ साथ संविधान को बचाने का है.

"कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर आप को भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है. अगर गुमराह होते हैं तो ये लोग संविधान बदल देंगे. 2014 और 2019 का चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

अबकी बार 400 पार पर ली चुटकीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज राजद, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस सभी एकजुट होकर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम लोग सरकार बनायेंगे. खड़गे ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' नारा चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी ने 600 पार नहीं कहा यही बड़ी बात है. बता दें कि लोकसभा में 543 सीट ही है. इस मौके पर निर्वतमान सांसद डॉ जावेद आजाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, तौसीफ आलम, इमाम अली उर्फ चिंटू, पिंटू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

किशनगंज में कब है चुनावः किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. किशनगंज वही सीट है जहां पिछले चुनाव में महागठबंधन को जीत मिली थी. कांग्रेस के जावेद आलम चुनाव जीते थे. महागठबंधन में किशनगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है और पार्टी ने एक बार फिर से डॉ. मो. जावेद आजाद को टिकट दिया है. वहीं एनडीए में यह सीट जेडीयू के खाते में गई है और पार्टी ने मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से जेडीयू ने चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में सिर्फ किशनगंज से चुनाव लड़ेगी AIMIM, अन्य सीटों पर पार्टी की ये होगी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज से जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, नीतीश के कार्यों का हवाला देते हुए किया जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस.

किशनगंज: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार 19 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने किशनगंज पहुंचे. किशनगंज में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मो. जावेद आलम के लिए वोट मांगे. यहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उनपर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए झूठों का सरदार बताया. किशनगंज के लोहा गाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव जम्हूरियत को बचाने के साथ साथ संविधान को बचाने का है.

"कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर आप को भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है. अगर गुमराह होते हैं तो ये लोग संविधान बदल देंगे. 2014 और 2019 का चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

अबकी बार 400 पार पर ली चुटकीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज राजद, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस सभी एकजुट होकर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम लोग सरकार बनायेंगे. खड़गे ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' नारा चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी ने 600 पार नहीं कहा यही बड़ी बात है. बता दें कि लोकसभा में 543 सीट ही है. इस मौके पर निर्वतमान सांसद डॉ जावेद आजाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, तौसीफ आलम, इमाम अली उर्फ चिंटू, पिंटू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

किशनगंज में कब है चुनावः किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. किशनगंज वही सीट है जहां पिछले चुनाव में महागठबंधन को जीत मिली थी. कांग्रेस के जावेद आलम चुनाव जीते थे. महागठबंधन में किशनगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है और पार्टी ने एक बार फिर से डॉ. मो. जावेद आजाद को टिकट दिया है. वहीं एनडीए में यह सीट जेडीयू के खाते में गई है और पार्टी ने मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से जेडीयू ने चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में सिर्फ किशनगंज से चुनाव लड़ेगी AIMIM, अन्य सीटों पर पार्टी की ये होगी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज से जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, नीतीश के कार्यों का हवाला देते हुए किया जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.