राजनांदगांव: राजनांदगांव में मंगलवार को सड़क पर कोहराम मच गया. जिले के तिलई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को टक्कर मार दी है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई है. इस हादसे की चपेट में आए लोग एक छट्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दूसरे गांव जा रहे थे. तभी ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे के बाद ग्रामीणों का चक्काजाम : हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से लोगों का चक्काजाम जारी है. गुस्साए ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की टीम ने समझाने की लगातार कोशिश की. ग्रामीण इस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं. बताया जा रहा है कि तिलई गांव का निवासी पुनाराम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नामकरण संस्कार में शामिल होने ग्राम टप्पा जाने वाला था. तभी खैरागढ़ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है. उसमें एक पुरुष, दो महिला और एक बच्ची शामिल है.
"खैरागढ़ की तरफ से एक वाहन आ रहा था. जिसमें सीमेंट लदा हुआ था. तिलई गांव से टप्पा की ओर जा रहे एक ही परिवार से चार सदस्य जो बस का वेट कर रहे थे उनको ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस विभाग की तरफ से जो सहायता राशि का प्रावधान है वह सहायता राशि उनके परिजनों को दी जा रही है. ग्रामीणों ने यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है.": पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी
हादसे के बाद गांव में पसरा मातम: इस सड़क हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. दूसरी तरफ गांव वाले मुआवजे की मांग कर र हे हैं. दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.