बस्तर/रायपुर:30 जनवरी 2024: मंगलवार को बीजापुर और सुकमा के सरहदी इलाके टेकलगुडेम में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बस्तर आईजी के मुताबिक जब यहां सुरक्षाबलों की टीम रुटीन सर्चिंग पर निकली थी. तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. इस नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हो गए. जबकि 14 जवान घायल हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर बस्तर के डिमरापाल और रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में बीते कई दशक से नक्सल हिंसा जारी है. साल 2007 से लेकर साल 2023 तक बस्तर में कौन से बड़े नक्सली हमले हुए हैं. उस पर डालते हैं एक नजर
छत्तीसगढ़ में अब तक के हुए बड़े नक्सली हमले
- 15 मार्च 2007: बीजापुर के बोदली में पुलिस कैंप पर नक्सली हमला हुआ था. इसमें 55 जवान शहीद हुए
- 29 अगस्त 2008: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा में 200 नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था. इसमें 12 एसएफ के जवान वीरगति को प्राप्त हुए.
- चार नवंबर 2011: बीजापुर के पामेड में नक्सलियों ने हमला किया. इसमें 16 जवान शहीद हुए. जिसमें 6 सीआरपीएफ के जवान हैं
- 20 अक्टूबर 2008: बीजापुर के मोडुपाल और कोमपल्ली में नक्सल अटैक हुआ. 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. करीब 100 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला किया था.
- 12 जुलाई 2009: राजनांदगांव में मानपुर में आईईडी ब्लास्ट में 30 पुलिसकर्मी शहीद हो गए
- 8 अक्टूबर 2009: राजनांदगांव के लहेरी पुलिस चौकी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इसमें 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए
- 06 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा नक्सल अटैक में 75 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए
- 8 मई, 2010: बीजापुर में नक्सलियों ने एक बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया तो आठ सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए
- 29 जून 2010: नारायणपुर में माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 23 जवान शहीद हो गए
- 01 दिसंबर 2014: सुकमा में माओवादियों ने दो अधिकारियों समेत 14 सीआरपीएफ जवानों की हत्या कर दी.
- 11 मार्च 2014: सुकमा नक्सल अटैक में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
- अप्रैल 2015: 72 घंटों से भी कम समय में, माओवादियों ने दंतेवाड़ा में तीन बार हमला किया, जिसमें 07 जवान शहीद हो गए
- मार्च 2017: सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. जिसमें 11 जवानों की शहादत हुई
- 24 अप्रैल 2017: माओवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया. यह हमला उस वक्त किया गया जब जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सड़क कर्मियों की रखवाली कर रहे थे. इस घटना में सात जवान शहीद हो गए
- 13 मार्च 2018: सुकमा नक्सल अटैक और आईईडी ब्लास्ट में 9 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए
- 27अक्टूबर 2018: बीजापुर नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए
- 21 मार्च 2020: सुकमा मिनपा एनकाउंटर में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 12 सहित 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए
- 3 अप्रैल 2021: सुकमा बीजापुर सीमा पर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए.
- 20 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए
- 25 फरवरी 2023: सुकमा में पुलिस नक्सली एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए. करीब 6 नक्सली भी इस घटना में मारे गए.
- 26 अप्रैल 2023: दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट में सुरक्षाबलों की गाड़ी को उड़ा दिया. इसमें 10 जवान शहीद हो गए. जबकि सिविलियन ड्राइवर भी इस हमले का शिकार हुआ.
इस तरह बस्तर और छत्तीसगढ़ के दूसरे नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार साल 2000 से नक्सली हमले हो रहे हैं. हमने आपको साल 2007 से साल 2023 तक हुए बड़े नक्सली हमलों के बारे में जानकारी दी है.