ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस के पलटने से 11 लोगों की मौत, करीब 30 घायल - MAJOR BUS ACCIDENT IN GONDIA

नागपुर से गोंदिया आ रही बस के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई सारे यात्री घायल हो गए.

BUS ACCIDENT GONDIA DISTRICT
गोंदिया जिले में भीषण सड़क हादसा, बस पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 2:53 PM IST

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को हुए बस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, शिवशाही राज्य परिवहन निगम की बस नागपुर से गोदिंया आ रही थी. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने गोंदिया बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यह बस हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के गोदिंया में बस पलटी, कई लोगों की मौत (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.

दुर्घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी. इसके बाद, पुलिस और एंबुलेंस विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे.

बस दुर्घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. आसपास को लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बस के पलटने के बाद घायलों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया गया. खबर के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए गोंदिया जिला अस्पताल भेजा गया है.

दुर्घटना के बाद शिवशाही बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना पर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई. मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवार का दुख साझा करते हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं. मैं ईश्वर से इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

ये भी पढ़ें: ओवरटेक करने के चक्कर में लग्जरी बस के उड़ गए परखच्चे, 3 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को हुए बस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, शिवशाही राज्य परिवहन निगम की बस नागपुर से गोदिंया आ रही थी. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने गोंदिया बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यह बस हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के गोदिंया में बस पलटी, कई लोगों की मौत (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.

दुर्घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी. इसके बाद, पुलिस और एंबुलेंस विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे.

बस दुर्घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. आसपास को लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बस के पलटने के बाद घायलों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया गया. खबर के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए गोंदिया जिला अस्पताल भेजा गया है.

दुर्घटना के बाद शिवशाही बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना पर प्रदेश के कार्यवाहक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई. मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवार का दुख साझा करते हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं. मैं ईश्वर से इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

ये भी पढ़ें: ओवरटेक करने के चक्कर में लग्जरी बस के उड़ गए परखच्चे, 3 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.