नादेड़: महाराष्ट्र के नादेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का सोमवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. 69 वर्षीय चव्हाण ने आज सोमवार सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले सप्ताह से उनका किडनी संबंधी समस्या का इलाज चल रहा था. उनके निधन से कांग्रेसी खेमे में शोक की लहर है.
Maharashtra Congress president Nana Patole tweets, " the news of the demise of a senior leader of congress party, mp of nanded lok sabha constituency vasantraoji chavan is very shocking. he always remained loyal to the congress party even in adverse conditions and brought the idea… pic.twitter.com/N6LliKpkq3
— ANI (@ANI) August 26, 2024
बता दें, वसंतराव चव्हाण की गिनती सीनियर लीडरों में होती थी. वह 2009 में पहली बार नायगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने यह चुनाव निर्दलीय लड़ा था. वह सितंबर 2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे लोक लेखा समिति में नियुक्त थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में नायगांव सीट से विजय हासिल हुई थी.
जानकारी के मुताबिक वसंतराव नांदेड़ से 59 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के चिखलीकर प्रतापराव गोविंदराव को शिकस्त दी थी. नांदेड़ जिले के नायगांव में जन्मे वसंत चव्हाण लंबे समय तक ग्राम पंचायत सदस्य रहे और बाद में 1990 और 2002 में जिला परिषद सदस्य बने. वे 2021 से 2023 तक नांदेड़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे. सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे नायगांव में किया जाएगा.