ETV Bharat / bharat

Maharashtra Jharkhand Elections 2024: महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 19 minutes ago

Maharashtra Jharkhand Assembly Elections 2024 Date Announcement EC Rajiv Kumar ByPolls Updates
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (ECI)

Maharashtra Jharkhand Assembly Elections 2024 Date, नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को और झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है.

LIVE FEED

4:31 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी: संजय राउत

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दें...पैसों का खेल हो सकता है. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है, तो हम ऐसा नहीं मानते, उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा. ईवीएम फुलप्रूफ नहीं है. राउत ने कहा कि चाहे जो भी हो सरकार बदलेगी. पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थन से बनी महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी.

4:27 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे: प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट देंगे, जिसके कारण एनडीए को तीसरी बार जीत मिली. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजे देखे हैं. लोगों ने अच्छे काम और विकास और भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे.

4:05 PM, 15 Oct 2024 (IST)

15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ के साथ 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होंगी. राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन उन्होंने रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी थी. कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

3:57 PM, 15 Oct 2024 (IST)

झारखंड में दो चरणों में वोटिंग

चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों मतदान कराने की घोषणा की है. पहचे चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का 20 नंवबर को होगा. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

3:53 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव

चुनाव आयगो ने महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

3:46 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता

सीआईसी राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में इस बार कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जबकि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, वहीं, झारखंड में 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे
राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी 85 साल से अधिक आयु के मतदाता घर बैठे ही अपना वोट डाल सकेंगे. उन्होंने कहा, आयोग का महाराष्ट्र और झारखंड में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर होगा. दो किलोमीटर के दायरे में पोलिंग बूथ होंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है.

3:32 PM, 15 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सीईसी राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों में लोगों की बड़ी भागीदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई.

3:24 PM, 15 Oct 2024 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम

झारखंड में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 81 सीटों में से 30 पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी बनी थी. भाजपा ने 25 सीट और कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव नतीजों के बाद झामुमो ने कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.

3:15 PM, 15 Oct 2024 (IST)

50 सीटों पर उपचुनाव की हो सकती है घोषणा

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ चुनाव आयोग लगभग 50 सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है.

कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों और समन्वयकों की नियुक्ति की. मुंबई और कोंकण क्षेत्र के लिए अशोक गहलोत और जी परमेश्वर को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. विदर्भ (अमरावती और नागपुर) क्षेत्र के लिए भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को, मराठवाड़ा के लिए सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी को, पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए टीएस सिंहदेव और एमबी पाटिल तथा उत्तर महाराष्ट्र के लिए सैयद नसीर हुसैन और डी अनसूया सीताका को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है.

3:07 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में किसको कितनी सीटें मिली थीं

पिछले महारष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. भाजपा को 105 सीटें मिली थीं, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इसके अलावा एनसीपी 54 सीट और कांग्रेस 44 सीटों पर जीत दर्ज की थीं. मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूट गया था. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि ढाई साल बाद एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. फिर भाजपा के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे ने सरकार बनाई थी.

2:56 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में भाजपा को एनडीए की वापसी की उम्मीद

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति (एनडीए) की सरकार है. भाजपा को राज्य की सत्ता में एनडीए की वापसी की उम्मीद है. हरियाणा में सत्ता में वापसी के बाद भाजपा महाराष्ट्र में भी इसी तरह की जीत की उम्मीद कर रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन एमवीए ने शानदार प्रदर्शन किया था और 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीट पर जीत हासिल की थी, जिससे विपक्ष विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.

Maharashtra Jharkhand Assembly Elections 2024 Date, नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को और झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है.

LIVE FEED

4:31 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी: संजय राउत

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दें...पैसों का खेल हो सकता है. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है, तो हम ऐसा नहीं मानते, उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा. ईवीएम फुलप्रूफ नहीं है. राउत ने कहा कि चाहे जो भी हो सरकार बदलेगी. पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थन से बनी महाराष्ट्र की असंवैधानिक सरकार बदलेगी.

4:27 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे: प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट देंगे, जिसके कारण एनडीए को तीसरी बार जीत मिली. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजे देखे हैं. लोगों ने अच्छे काम और विकास और भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे.

4:05 PM, 15 Oct 2024 (IST)

15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ के साथ 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होंगी. राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन उन्होंने रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी थी. कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

3:57 PM, 15 Oct 2024 (IST)

झारखंड में दो चरणों में वोटिंग

चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों मतदान कराने की घोषणा की है. पहचे चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का 20 नंवबर को होगा. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

3:53 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव

चुनाव आयगो ने महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

3:46 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता

सीआईसी राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में इस बार कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं, जबकि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, वहीं, झारखंड में 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे
राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी 85 साल से अधिक आयु के मतदाता घर बैठे ही अपना वोट डाल सकेंगे. उन्होंने कहा, आयोग का महाराष्ट्र और झारखंड में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर होगा. दो किलोमीटर के दायरे में पोलिंग बूथ होंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है.

3:32 PM, 15 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सीईसी राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों में लोगों की बड़ी भागीदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई.

3:24 PM, 15 Oct 2024 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम

झारखंड में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 81 सीटों में से 30 पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी बनी थी. भाजपा ने 25 सीट और कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव नतीजों के बाद झामुमो ने कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.

3:15 PM, 15 Oct 2024 (IST)

50 सीटों पर उपचुनाव की हो सकती है घोषणा

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ चुनाव आयोग लगभग 50 सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है.

कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों और समन्वयकों की नियुक्ति की. मुंबई और कोंकण क्षेत्र के लिए अशोक गहलोत और जी परमेश्वर को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. विदर्भ (अमरावती और नागपुर) क्षेत्र के लिए भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को, मराठवाड़ा के लिए सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी को, पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए टीएस सिंहदेव और एमबी पाटिल तथा उत्तर महाराष्ट्र के लिए सैयद नसीर हुसैन और डी अनसूया सीताका को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है.

3:07 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में किसको कितनी सीटें मिली थीं

पिछले महारष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. भाजपा को 105 सीटें मिली थीं, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इसके अलावा एनसीपी 54 सीट और कांग्रेस 44 सीटों पर जीत दर्ज की थीं. मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूट गया था. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि ढाई साल बाद एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. फिर भाजपा के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे ने सरकार बनाई थी.

2:56 PM, 15 Oct 2024 (IST)

महाराष्ट्र में भाजपा को एनडीए की वापसी की उम्मीद

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति (एनडीए) की सरकार है. भाजपा को राज्य की सत्ता में एनडीए की वापसी की उम्मीद है. हरियाणा में सत्ता में वापसी के बाद भाजपा महाराष्ट्र में भी इसी तरह की जीत की उम्मीद कर रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन एमवीए ने शानदार प्रदर्शन किया था और 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीट पर जीत हासिल की थी, जिससे विपक्ष विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.

Last Updated : 19 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.